सहायक यंत्री बोले- सुधार कार्य करवा देंगे।
बुरहानपुर के सीवल गांव में बिजली कंपनी की लापरवाही सामने आई है। आदिवासी छात्रावास और इंदिरा नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित बिजली का सीमेंट पोल टूट गया है। एक पोल पर ही लाइन लटकते हुए नजर आ रही है। ये बिजली लाइन एक खंभे पर लटकती नजर आ रही है।
.
ये 11 केवी लाइन का पोल है, जिससे खेत और गांव की लाइन जुड़ी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार ये पोल पिछले 6 महीने से टूटा हुआ है। इसके पास स्थित दूसरा पोल भी जर्जर अवस्था में है।
एक ही पोल पर टिकी है बिजली लाइन स्थिति की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि पोल आदिवासी छात्रावास और मुस्लिम कब्रिस्तान के बीच स्थित है। छात्रावास से रोजाना विद्यार्थियों का आना-जाना होता है। वर्तमान में बिजली की लाइन एक ही पोल पर टिकी हुई है।
शिकायत के बाद भी कंपनी कार्रवाई नहीं कर रही बारिश के मौसम में तेज हवा या आंधी के दौरान पोल गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण लगातार बिजली कंपनी के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा रहे हैं। लेकिन कंपनी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि बिजली कंपनी इस समस्या का तुरंत समाधान करे।
‘सुधार कार्य करवा देंगे’ बिजली कंपनी डाभियाखेड़ा विद्युत वितरण केंद्र सहायक यंत्री अयस्क चौरे ने कहा कि मेरे संज्ञान में ये मामला आया है। सोमवार को इसमें सुधार कार्य करवा दिया जाएगा।