हरदा में 400 बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला: नशामुक्ति का संदेश दिया, पुलिस के साथ ली नशे से दूर रहने की शपथ – Harda News

हरदा में 400 बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला:  नशामुक्ति का संदेश दिया, पुलिस के साथ ली नशे से दूर रहने की शपथ – Harda News


हरदा में नशा मुक्ति पखवाड़े के तहत सोमवार शाम महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे मैदान में मानव श्रृंखला बनाकर नशे के खिलाफ संदेश दिया गया। आयोजन महिला थाना प्रभारी अंजना मालवीय के नेतृत्व में हुआ। इसमें पुलिसकर्मियों के साथ युवाओं, बच्चों और

.

स्कूल के बच्चों ने मैदान में मानव श्रृंखला बनाकर “नशा मुक्त हरदा” का संदेश दिया। उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स्लोगन प्रतियोगिता और शपथ का आयोजन भी किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया नशे का दुष्परिणाम थाना प्रभारी मालवीय ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर अपना और परिवार का जीवन बर्बाद कर रही है। समाज में ऐसे लोगों को सम्मान नहीं मिलता। एक नशे में डूबी पीढ़ी देश और समाज दोनों को गर्त में ले जाती है। सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हर प्रकार के नशे से दूर रहेंगे।

पुलिस और शिक्षक भी रहे मौजूद इस अवसर पर प्रधान आरक्षक राजेश कुशवाहा, तुषार धनगर, महिला आरक्षक शोभा दुबे, काजल, आरक्षक पानसिंह और स्कूल प्रबंधन के शिक्षक गोकुल गौर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

देखिए तस्वीरें…



Source link