Last Updated:
Sagar Weather Updates: बारिश को लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट आ गया है. 24 जुलाई से एक बार फिर से भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना जताई गई है. सागर संभाग के छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना और दमोह जिले में इसका असर दिखाई देगा.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में ही इसका असर दिखाई देने लगेगा. संभाग के सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह और पन्ना जिले में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों का अनुमान जताया जा रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जुलाई को नया सिस्टम सक्रिय हो सकता है. विभाग के अनुसार 24 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिसके चलते एक हफ्ते तक भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

इसी तरह 15 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के बाद बुंदेलखंड के छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना आदि जिलों में पिछले दिनों भारी बारिश हुई थी.

सोमवार को कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. दो दिन तेज धूप निकलने के बाद बादलों की आवाजाही फिर शुरू हो जाएगी.

बारिश के अलर्ट को देखते हुए कृषि विज्ञानियों ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि खेत में जहां पर पानी का जमाव होता है, किसान उस जगह से पानी निकासी का इंतजाम करें.

किसान खेत के चारों तरफ मेढ़ के किनारे नालियां बना दें और खेत के किनारे एक बड़ा सा खड्डा खोद लें, जिससे कि पानी उसमें भरता रहे. इस तरह आपके खेत का पानी व्यर्थ भी नहीं जाएगा और वो आगे वॉटर लेवल में मदद करेगा.

जो किसान अब तक खरपतवार का इंतजाम नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द खेतों से खरपतवार निकाल दें या दवा का छिड़काव कर दें. अभी मौसम खुला हुआ है, फिर समय नहीं मिलेगा और देर हो जाएगी, जिससे नुकसान हो सकता है.

साथ ही मक्का या अन्य फसलों में अगर उर्वरक नहीं दे पाए हैं, तो उर्वरक का छिड़काव कर दें ताकि फसल अच्छी हो.