Last Updated:
Balaghat News: बालाघाट में नशा मुक्ति अभियान के तहत 21 जुलाई को ड्रग अवेयरनेस रन और ह्यूमन चैन का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में लगभग 2500 लोग और स्कूल के बच्चे शामिल हुए.
हाइलाइट्स
- “देश का भविष्य है तुम, नशे से दूर रहो”
- आदित्य सिंह ने युवाओं को नशे से बचने की दी प्रेरणा
- युवाओं को दिया नशा छोड़ने का संदेश
5 किलोमीटर और ढाई हजार लोग
नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाए गए इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों में जबरदस्त उत्साह था. बच्चे सुबह सात बजे से ही बालाघाट पुलिस लाइन में पहुंच गए. बालाघाट पुलिस अधीक्षक आदित्य सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में करीब ढाई हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. वहीं, ड्रग अवेयरनेस रन के लिए के लिए 5 किलोमीटर का रूट तय किया गया था.
इस कार्यक्रम में एसपी आदित्य सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 2047 में भारत को विकसित बनाना है. 2047 का भारत का हमारे सामने खड़ा है. तब तक हम बुढ़े होकर बिस्तर पर पड़े होंगे. आप ही लोगों की जिंदगी धुंए में उड़ जाएगी. अगर आपकी जिंदगी गलत आदतों में चली जाएगी, तो ये देश कैसे महान बनेगा. यदि जितने अच्छे नागरिक होंगे उतना ही देश बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि नशे की लत है, तो हेल्पलाइन है. हमें बताइए आप एसपी ऑफिस आईए, भरोसा करें तो नशे की लत को हराया जा सकता है.
उत्साह के साथ दौड़े आईजी
ड्रग अवेयरनेस रन कार्यक्रम में आईजी संजय सिंह का उत्साह देखने लायक था. उन्होंने पुलिस लाइन में खड़े ढाई हजार लोगों को शपथ दिलवाई. वहीं, रिबीन काटकर आईजी संजय सिंह ने पूरे पांच किलोमीटर लगातार दौड़ लगाई. उनके पीछे-पीछे पुलिस महकमे के तमाम अफसर और स्कूली बच्चे ने दौड़ पूरी की. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि नशा मुक्ति अभियान के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्धता से काम कर रहा है.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें