.
मोतीनगर थाना पुलिस ने एक आपराधिक मामले में पिछले 22 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मछरयाई क्षेत्र निवासी आरोपी गोविंद सोनी के खिलाफ वर्ष 2003 में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद 2006 में भी एक मामला दर्ज हुआ। आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी किया था।
थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी गोविंद सोनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर उसे बड़ा बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।