5वीं पास को भी मिलेगी सरकारी नौकरी, 10 मिनट में 1600 मीटर दौड़ और सीधी भर्ती

5वीं पास को भी मिलेगी सरकारी नौकरी, 10 मिनट में 1600 मीटर दौड़ और सीधी भर्ती


Last Updated:

Balaghat News: बालाघाट के एसपी आदित्य मिश्रा ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता ज्यादा नहीं है. इसमें अभ्यर्थी का 8वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थ…और पढ़ें

बालाघाट. सरकारी नौकरी के लिए युवाओं में हमेशा से क्रेज रहा है. ऐसे में कई स्टूडेंट्स छोटी-छोटी नौकरियों के लिए बड़े-बड़े शहरों के छोटे-छोटे कमरों में सालों तक तैयारियां करते हैं लेकिन काफी लोगों के हाथ सफलता नहीं लगती है. ऐसे में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों के लिए खुशखबरी है, जिसमें उन्हें बिना पढ़ाई के ही सरकारी नौकरी मिल सकती है. दरअसल मध्य प्रदेश सरकार 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करना चाहती है. ऐसे में प्रशासन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रही है. इसमें वह ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टे बांट रही है, तो सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शिविर आयोजित कर रही है. सरकार वहां के युवाओं को रोजगार के अवसर दे रही है.

मध्य प्रदेश सरकार नक्सल प्रभावित जिलों में 825 पदों पर विशेष पुलिस (सहयोगी दस्ता) की भर्ती निकाल रही है. इसमें बालाघाट , मंडला और डिंडौरी शामिल हैं. अभ्यर्थी 7 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए वेतन 25 हजार रुपये दिया जाएगा. इसमें महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा यानी कि 309 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. वहीं 15 प्रतिशत पद होमगार्ड और 10 प्रतिशत सीटें पूर्व सैनिकों के लिए रिजर्व रहेंगी.

Sarkari Naukri: देश भर में 45,000 सरकारी नौकरियां, 10वीं,12वीं से लेकर ग्रेजुएट के लिए गोल्‍डेन चांस

5वीं पास लोग भी कर सकते हैं अप्लाई
बालाघाट के एसपी आदित्य मिश्रा ने लोकल 18 को बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यताएं ज्यादा नहीं हैं. इसमें अभ्यर्थी का 8वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 5वीं पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी अपना आवेदन 7 अगस्त से पहले अपने नजदीकी थाने में आवेदन जमा करवा सकते हैं.

भर्ती में लिखित परीक्षा से मिलेगी छूट
इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को खास तैयारी की जरूरत नहीं है. उन्हें लिखित परीक्षा से छूट दी जाएगी. फिजिकल टेस्ट देना होगा. 10 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. अगर अभ्यर्थी इसे पास कर लेते हैं, तो उन्हें इंटरव्यू में बैठने का मौका मिलेगा. इसमें उनसे नक्सल प्रभावित गांवों और उससे जुड़ी जानकारियों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन होगा. बालाघाट के लांजी, बैहर, किरनापुर, परसवाड़ा और बिरसा के 483 गांव के मूल निवासियों को भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. बालाघाट में 755, मंडला में 102 और डिंडौरी में 25 पदों पर भर्ती होगी.

ये जानना भी है जरूरी
मिली जानकारी के मुताबिक, जो अभ्यर्थी यह परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें इंदौर और हॉक फोर्स बालाघाट, मंडला और डिंडौरी की पुलिस लाइन में तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. उनका कॉन्ट्रैक्ट एसपी ऑफिस से होगा. वहीं हर साल काम के आधार पर उनका कॉन्ट्रैक्ट तीन साल तक हर साल रिन्यू होगा. वहीं डीजीपी के आदेश के बाद तीन साल का और सेवा विस्तार भी हो सकता है.

homecareer

5वीं पास को भी मिलेगी सरकारी नौकरी, 10 मिनट में 1600 मीटर दौड़ और सीधी भर्ती



Source link