.
मोतीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार रात क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा है। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत को सुभाषनगर क्षेत्र में जुआ की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंची, जहां कुछ व्यक्ति एकांत में बैठे ताश खेलते नजर आए। पुलिस ने घेराबंदी की और 9 जुआरियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से ताश के पत्ते व 4950 रुपए नकदी जब्त करते हुए उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।