Baba Bageshwar in London: हिंदुस्तान पाकिस्तान का बाप है, मोदी जी ने…लंदन में गरजे बाबा बागेश्वर के ये बोल!

Baba Bageshwar in London: हिंदुस्तान पाकिस्तान का बाप है, मोदी जी ने…लंदन में गरजे बाबा बागेश्वर के ये बोल!


Last Updated:

Bageshwar Maharaj in London: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और भारतीय सेना की तारीफ करते हुए पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया “हिंदुस्तान पाकिस्तान का बाप है”. …और पढ़ें

लंदन में गरजे बाबा बागेश्वर

हाइलाइट्स

  • धीरेंद्र शास्त्री ने लंदन में पाकिस्तान पर टिप्पणी की.
  • मोदी की विदेश नीति और भारतीय सेना की तारीफ की.
  • सोशल मीडिया पर बयान को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं.

एन एस परमार/ छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों लंदन दौरे पर हैं, जहां वे सनातन धर्म और गौ-गंगा रक्षा को लेकर कथावाचन कर रहे हैं. कथा के एक सत्र के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की सराहना करते हुए पाकिस्तान को लेकर विवादित टिप्पणी की.

धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा कि “हिंदुस्तान पाकिस्तान का बाप है. अगर कोई बेटा बाप को बाप नहीं माने तो इसमें बाप की गलती नहीं है, बेटा ही निकम्मा होता है.” उनका यह बयान कार्यक्रम में मौजूद लोगों की तालियों के बीच दिया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

मोदी की विदेश नीति की तारीफ

धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और संयमित दृष्टिकोण की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत युद्ध नहीं, बुद्ध का मार्ग चुनता है.

मोदी जी ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत शक्ति रखता है, लेकिन शांति पसंद करता है.”

उन्होंने कथित ‘सिंदूर ऑपरेशन’ का ज़िक्र करते हुए भारतीय सेना की वीरता और साहसिक कार्रवाई की सराहना की और कहा कि हमारी सेना ने यह दिखा दिया कि भारत किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है.

पाकिस्तान से जुड़ी एक घटना का जिक्र

धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में एक पाकिस्तानी नागरिक की घटना का जिक्र किया जिसने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म और भारत के प्रति प्रेम व्यक्त किया था. इसी संदर्भ में उन्होंने पाकिस्तान को लेकर उक्त टिप्पणी की. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की संस्कृति और सभ्यता इतनी गहरी है कि उसका प्रभाव दुनिया के हर कोने तक जाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान

बागेश्वर धाम सरकार का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. ट्विटर और फेसबुक पर कुछ यूज़र्स इसे राष्ट्रभक्ति से जुड़ा प्रेरणादायक बयान मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे अहंकारी भाषा करार दे रहे हैं.

फिलहाल, किसी भी राजनीतिक दल या संगठन की ओर से इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि लंदन में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने कथा में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस आयोजन को सफल बताया.

सनातन धर्म के प्रचार का उद्देश्य

धीरेंद्र शास्त्री की यह कथा सनातन धर्म के प्रचार, हिंदू एकता, और गौ-संरक्षण के उद्देश्यों को लेकर की जा रही है. वे इससे पहले अमेरिका और नेपाल में भी कथा कर चुके हैं. लंदन में उनकी यह पहली कथा यात्रा है, जिसे लेकर प्रवासी भारतीय समुदाय में उत्साह देखा गया.

homemadhya-pradesh

हिंदुस्तान पाकिस्तान का बाप है, मोदी जी ने…लंदन में गरजे बाबा बागेश्वर!



Source link