Last Updated:
Bageshwar Maharaj in London: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और भारतीय सेना की तारीफ करते हुए पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया “हिंदुस्तान पाकिस्तान का बाप है”. …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- धीरेंद्र शास्त्री ने लंदन में पाकिस्तान पर टिप्पणी की.
- मोदी की विदेश नीति और भारतीय सेना की तारीफ की.
- सोशल मीडिया पर बयान को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं.
एन एस परमार/ छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों लंदन दौरे पर हैं, जहां वे सनातन धर्म और गौ-गंगा रक्षा को लेकर कथावाचन कर रहे हैं. कथा के एक सत्र के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की सराहना करते हुए पाकिस्तान को लेकर विवादित टिप्पणी की.
मोदी की विदेश नीति की तारीफ
“मोदी जी ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत शक्ति रखता है, लेकिन शांति पसंद करता है.”
पाकिस्तान से जुड़ी एक घटना का जिक्र
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
फिलहाल, किसी भी राजनीतिक दल या संगठन की ओर से इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि लंदन में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने कथा में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस आयोजन को सफल बताया.
धीरेंद्र शास्त्री की यह कथा सनातन धर्म के प्रचार, हिंदू एकता, और गौ-संरक्षण के उद्देश्यों को लेकर की जा रही है. वे इससे पहले अमेरिका और नेपाल में भी कथा कर चुके हैं. लंदन में उनकी यह पहली कथा यात्रा है, जिसे लेकर प्रवासी भारतीय समुदाय में उत्साह देखा गया.