Last Updated:
Chhatarpur Wife Affair: छतरपुर में 43 साल की महिला ने 27 साल की शादी और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ दूसरी शादी कर ली. पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जानिए पूरा मामला.
हाइलाइट्स
- पत्नी ने 27 साल की शादी छोड़ प्रेमी संग दूसरी शादी की.
- पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पत्नी फरार.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 43 वर्षीय महिला अपनी 27 साल की शादी और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई. घटना बमनौरा थाना क्षेत्र की रामटौरिया चौकी अंतर्गत दर्ज की गई है. पीड़ित पति, जो कि गुजरात के मोरबी शहर में मजदूरी करता है, शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा है.
पीड़ित पति धीरेंद्र नामदेव , उम्र 45 का कहना है कि वह गुजरात में मेहनत-मजदूरी कर अपने दो बच्चों और माता-पिता का पालन-पोषण कर रहा था. पत्नी जया गांव में ही बच्चों के साथ रहती थी. पति ने बताया कि पत्नी घंटों फोन पर किसी से बात करती थी, और जब बेटे ने संदेह जताया तो उन्होंने इस बारे में पूछताछ की. करीब डेढ़ महीने पहले महिला घर से नगदी, सोना-चांदी और कपड़े लेकर गायब हो गई.
पति ने बताया कि पत्नी ने पति की बहन के मोबाइल पर एक फोटो भेजी, जिसमें उसने दूसरे युवक के साथ शादी कर लेने की बात कही है. इस फोटो में कथित प्रेमी के साथ महिला शादी के जोड़े में नजर आ रही है.
पुलिस कर रही जांच, प्राथमिकी दर्ज