Chhatarpur News: परदेस गया था पति, पत्नी ने कर डाला कांड…शादी के 27 साल बाद खुला राज, बीवी प्रेमी संग फरार!

Chhatarpur News: परदेस गया था पति, पत्नी ने कर डाला कांड…शादी के 27 साल बाद खुला राज, बीवी प्रेमी संग फरार!


Last Updated:

Chhatarpur Wife Affair: छतरपुर में 43 साल की महिला ने 27 साल की शादी और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ दूसरी शादी कर ली. पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जानिए पूरा मामला.

27 साल बाद टूटा सात फेरों का रिश्ता

हाइलाइट्स

  • पत्नी ने 27 साल की शादी छोड़ प्रेमी संग दूसरी शादी की.
  • पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पत्नी फरार.
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 43 वर्षीय महिला अपनी 27 साल की शादी और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई. घटना बमनौरा थाना क्षेत्र की रामटौरिया चौकी अंतर्गत दर्ज की गई है. पीड़ित पति, जो कि गुजरात के मोरबी शहर में मजदूरी करता है, शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा है.

पति गुजरात में करता था मेहनत, पत्नी चली गई प्रेमी संग

पीड़ित पति धीरेंद्र नामदेव , उम्र 45 का कहना है कि वह गुजरात में मेहनत-मजदूरी कर अपने दो बच्चों और माता-पिता का पालन-पोषण कर रहा था. पत्नी जया गांव में ही बच्चों के साथ रहती थी. पति ने बताया कि पत्नी घंटों फोन पर किसी से बात करती थी, और जब बेटे ने संदेह जताया तो उन्होंने इस बारे में पूछताछ की. करीब डेढ़ महीने पहले महिला घर से नगदी, सोना-चांदी और कपड़े लेकर गायब हो गई.

बेटे ने खोला मां का राज, पति को मिली दूसरी शादी की तस्वीर

पति ने बताया कि पत्नी ने पति की बहन के मोबाइल पर एक फोटो भेजी, जिसमें उसने दूसरे युवक के साथ शादी कर लेने की बात कही है. इस फोटो में कथित प्रेमी के साथ महिला शादी के जोड़े में नजर आ रही है.

पति ने कहा कि “मैंने उसकी हर जरूरत पूरी की. जब भी पैसे मांगे, भेजे. उसे कुछ दिनों के लिए गुजरात भी अपने साथ रखा. फिर भी उसने ऐसा किया. अब मैं सिर्फ एक बार उससे बात करना चाहता हूं.”

पुलिस कर रही जांच, प्राथमिकी दर्ज

पीड़ित की शिकायत के आधार पर रामटौरिया पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिकी में पत्नी पर कैश, जेवर और अन्य सामान लेकर घर छोड़ने और अज्ञात युवक के साथ भागने का आरोप दर्ज है.

homemadhya-pradesh

परदेस गया था पति, पत्नी ने कर डाला कांड…शादी के 27 साल बाद खुला राज!



Source link