Jabalpur Weather: जबलपुर में मौसम के तेवर पड़े कमजोर, धूप निकली, पारा बढ़ा, जानें अब कैसा रहेगा हाल?

Jabalpur Weather: जबलपुर में मौसम के तेवर पड़े कमजोर, धूप निकली, पारा बढ़ा, जानें अब कैसा रहेगा हाल?


Last Updated:

Jabalpur Weather Today: जबलपुर में पिछले तीन दिन से मौसम बदल गया है, तापमान 33.2 डिग्री तक पहुंचा. 24 जुलाई तक मौसम मिलाजुला रहेगा. 25 जुलाई से मानसून फिर सक्रिय होगा और अच्छी बारिश होगी.

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में पिछले तीन दिनों से मौसम बदल गया है
  • मानसून कमजोर, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान
  • 24 जुलाई तक मौसम मिलाजुला रहेगा
Jabalpur Weather Today: पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर में पिछले तीन दिन से मौसम का मिजाज बदल गया है. मानसून के तेवर भी कमजोर पड़ गए हैं. ऐसा पहला मौका है, जब करीब 15 दिन बाद धूप की वजह से तापमान उछलता नजर आया. वहीं, जबलपुर में कहीं बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जुलाई तक मौसम यूं ही बना रहेगा. बादल छाएंगे धूप भी निकलेगी और उमस भरी गर्मी भी बेचैन करेगी.

हालांकि, मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने जरूर कहीं-कहीं वर्षा और बौछारें पड़ने की संभावना जाहिर की है. लेकिन, पिछले दिन ऐसा नहीं देखने को मिला. मौसम पूरी तरह साफ रहा. तमाम प्रणालियों के चलते अगले 4 से 5 दिन तक मौसम मिलाजुला बने रहने की संभावना है. हालांकि, 25 जुलाई से एक बार फिर मानसूनी प्रणाली सक्रिय होगी. फिर, अच्छी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

इस तरह रहा जबलपुर का तापमान
जबलपुर में अधिकतम तापमान में उछाल देखने को मिला है, जहां अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया. जिले में उत्तर-पश्चिमी हवाएं 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही हैं. फिलहाल, मानसून सीजन में कुल बारिश का आंकड़ा करीब 25 इंच पहुंच चुका है, जो जबलपुर की बारिश का आधा कोटा माना जाता है.

एक नजर में जबलपुर के मौसम का हाल 
अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि पिछले साल आज के दिन 34.5 डिग्री.
न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि पिछले साल आज के दिन का तापमान 26.2 2 डिग्री सेल्सियस.
इस सीजन कल बारिश का आंकड़ा 25 इंच रहा, जबकि पिछले साल हुई कल बारिश मात्र 13 इंच.

homemadhya-pradesh

जबलपुर में मौसम के तेवर पड़े कमजोर, धूप निकली, पारा बढ़ा, जानें आगे का हाल



Source link