1. MP TET3: टीचर की 18,650 भर्तियां
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के लिए 18,650 टीचर पदों की भर्ती निकाली है. इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के लिए 10,150 और जनजातीय कार्य विभाग के लिए 8,500 पद शामिल हैं जो ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को बेहतर करने में मदद करेंगे.एग्जाम की संभावित तारीख 31 अगस्त 2025 है और आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है. योग्यता के लिए 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स के साथ 2 साल की D.El.Ed डिग्री या ग्रेजुएशन के बाद B.Ed डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा 12वीं में 45% के साथ D.El.Ed या 4 साल की B.El.Ed डिग्री भी मान्य होगी.उम्र सीमा 21 से 40 साल है लेकिन SC, ST, OBC, EWS और PWD कैटेगरी वालों को 5% मार्क्स और उम्र में रियायत मिलेगी. आवेदन फीस जनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपये और SC/ST/OBC/EWS/PWD के लिए 250 रुपये है. सैलरी 25,300 रुपये महीना होगी, जिसमें महंगाई भत्ता भी शामिल रहेगा. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in विजिट करें.
2. UP ECCE एजुकेटर: 8,800 पदों पर वैकेंसी
3. UPPSC LT ग्रेड टीचर: 7,466 पदों पर नौकरियां
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 7,466 LT ग्रेड टीचर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें 4,860 पुरुष, 2,525 महिला और 81 दिव्यांग पद शामिल हैं. ये भर्ती स्कूलों में स्थायी शिक्षक नियुक्त करने के लिए है. आवेदन 28 जुलाई 2025 से शुरू होंगे. योग्यता की बात करें तो B.Ed डिग्री जरूरी है हालांकि कुछ खास विषयों में छूट भी मिल सकती है. उम्र 21 से 40 साल होनी चाहिए और जन्मतिथि 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद की नहीं होनी चाहिए. दिव्यांगजनों को उम्र में छूट दी जाएगी. फीस जनरल और OBC के लिए 125 रुपये, SC/ST के लिए 65 रुपये और PH के लिए 25 रुपये है. सैलरी 34,800 रुपये महीना होगी जिसमें अन्य अलाउंस भी मिलेंगे. सिलेक्शन प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम के आधार पर होगा. uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई करें.
4. IB Vacancy 2025: 3,717 ACIO पदों पर वैकेंसी
5. 3,181 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्तियां
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 3,181 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों की भर्ती निकाली है जिसमें 3,020 रेगुलर और 161 बैकलॉग वैकेंसी शामिल हैं. ये पद ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की सेहत सुधारने के लिए हैं जो 10वीं पास लोगों के लिए शानदार मौका है. आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और डिटेल्स jssc.jharkhand.gov.in पर मिलेंगी. उम्मीदवार का 10वीं पास होना और 18 महीने की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ट्रेनिंग और झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन जरूरी है. उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए और रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट मिलेगी. फीस जनरल/OBC/EWS के लिए 100 रुपये और SC/ST के लिए 50 रुपये है। सैलरी 5,200-20,200 रुपये महीना होगी। सिलेक्शन रिटन एग्जाम के आधार पर होगा।
6. AIIMS दिल्ली में 2,300 नौकरियां
7. Jobs In Railways: रेलवे कोच फैक्ट्री, 1,010 अप्रेंटिस पद
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने 1,010 अप्रेंटिस पदों की भर्ती निकाली है जो रेलवे में ट्रेनिंग और जॉब का मौका देती है.योग्यता के लिए 10वीं या साइंस के साथ 12वीं पास और ITI डिग्री भी मान्य है. उम्र 18 से 22 साल होनी चाहिए जिसमें रिजर्व कैटेगरी को छूट मिलेगी. सिलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम से होगा.स्टाइपेंड 10वीं पास फ्रेशर्स को 6,000, 12वीं पास को 7,000 और ITI होल्डर्स को 7,000 रुपये महीना मिलेगा.फीस सभी के लिए 100 रुपये है. आवेदन के लिए apprenticeblw.in पर जाएं.ये 45,000 सरकारी नौकरियां बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो सकती हैं.चाहे वे 10वीं पास हों या ग्रेजुएट.