Sawan Somwar 2025: बाबा महाकाल का पंचामृत से अभिषेक, करेंगे नगर भ्रमण

Sawan Somwar 2025: बाबा महाकाल  का पंचामृत से अभिषेक, करेंगे नगर भ्रमण


Live now

Last Updated:

Second Sawan Somwar 2025: सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है. इस वजह से सावन सोमवार का भी अपना खास महत्व है. उज्जैन में भी सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया. महानिर्वाणी अखा…और पढ़ें

सावन का दूसरा सोमवार.

Sawan Second Somwar 2025: सावन का महीना भगवा शिव और माता पार्वती की आराधना के लिए सबसे खास माना जाता है. इस महीने पड़ने वाले सभी सोमवार को भक्त व्रत रखते हैं , जिसका विशेष महत्व होता है. शिवभक्त इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं. इस साल सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को पड़ा है. शास्त्रों के मुताबिक इस दिन भोलेनाथ की पूजा करने से जीवन में सुख शांति और खुशहाली आती है. मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज सावन के दूसरे सोमवार पर 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख, बाबा महाकाल के दरबार में अद्भुत आध्यात्मिक छटा देखने को मिली. तड़के सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर भगवान महाकाल के पट खोले गए. इसके बाद परंपरागत रूप से पंचामृत से बाबा का अभिषेक किया गया.

महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से बाबा को भस्म अर्पित की गई और फिर पुजारियों ने महाकाल का राजा के रूप में शृंगार किया. इसके इसके बाद शुरू हुई भस्म आरती, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर दिव्य अनुभूति की.

Sawan Somwar 2025: भक्त करते हैं बाबा महाकाल के दर्शन

सावन के इस पावन महीने में उज्जैन आने वाले भक्तों की मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से बाबा के दर्शन करता है और बेलपत्र व जल अर्पित करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. भगवान महाकाल स्वयंभू और दक्षिणमुखी हैं, यही वजह है कि उनकी महिमा और श्रद्धा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

homemadhya-pradesh

Sawan Somwar 2025: बाबा महाकाल का पंचामृत से अभिषेक, करेंगे नगर भ्रमण



Source link