Last Updated:
Sonam Raghuvanshi Jail News: इंदौर के राजा राघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को जेल में एक महीने पूरे हो गए हैं.
सोनम रघुवंशी न्यूज.
हाइलाइट्स
- सोनम रघुवंशी को शिलांग जेल में एक महीना हो गया है
- सोनम को जेल में कोई विशेष काम नहीं दिया गया है
- सोनम पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है
किस जेल में है सोनम?
शिलांग जेल के माहौल में सोमन धीरे-धीरे ढल गई है. अन्य महिला कैदियों के साथ सहज हो गई है. वह हर सुबह तय समय पर उठती है. जेल मैनुअल का पालन करती है. साथी कैदियों या जेल प्रशासन से अपराध या निजी जीवन के बारे में कोई चर्चा नहीं करती. वह जेल वार्डन कार्यालय के पास दो विचाराधीन महिला कैदियों के साथ रह रही है.
फिलहाल, सोनम को जेल में कोई विशेष काम नहीं दिया गया है. हालांकि, जल्द ही उसे सिलाई और कौशल विकास से जुड़े काम सिखाए जाएंगे. जेल में उसे टीवी देखने की भी सुविधा दी गई है. हालांकि, जेल नियमों के मुताबिक सोनम को परिवार से मुलाकात या फोन की अनुमति है, लेकिन उसके परिवार ने उससे कोई संपर्क नहीं किया.
सीसीटीवी से सोनम पर नजर
शिलांग जेल में 20 महिला कैदी बंद हैं. उनमें से सोनम हत्या के आरोप में बंद दूसरी महिला कैदी है. जेल प्रशासन उसकी गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रख रहा है. वहीं, उससे पति राजा रघुवंशी की हत्या के बारे में जानने की कोशिश भी की जाती है, लेकिन वह किसी से कोई बात नहीं कर रही है.
बता दें कि राजा रघुंवशी हत्यांकाड तब सुर्खियों में आया था, जब सोनम और उसके पति राजा की शादी के नौ दिन बाद ही वे मेघालय हनीमून पर गए थे. राजा का शव 2 जून को खाई में मिला था. जांच के बाद सोनम पर ही अपने प्रेमी राज और तीन अन्य के साथ मिलकर राजा की हत्या करने की साजिश रचने का अरोप लगा. 7 जून की रात सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर बेहोशी की हालत में मिली. फिर उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. बाद में उसके प्रेमी राज समेत बाकी तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
परिवार ने संबंध खत्म कर दिया
घटना के बाद सोनम के भाई ने मीडिया से कहा कि परिवार ने उससे सारे संबंध खत्म कर लिए हैं और वे राजा के परिवार के साथ न्याय की इस लड़ाई में खड़े हैं. फिलहाल, सोनम की चुप्पी और परिवार का किनारा करना इस सनसनीखेज हनीमून हत्याकांड को और रहस्यमयी बना रहा है. लोगों को खुलासे का इंतजार है.