असवार में किसानों का बिजली सप्लाई को लेकर विरोध: सब स्टेशन पर ताला लगाकर 2 घंटे तक किया प्रदर्शन, डीजीएम ने दिया आश्वासन – Bhind News

असवार में किसानों का बिजली सप्लाई को लेकर विरोध:  सब स्टेशन पर ताला लगाकर 2 घंटे तक किया प्रदर्शन, डीजीएम ने दिया आश्वासन – Bhind News


किसानों ने असवार सब स्टेशन पर लगाया ताला।

भिंड जिले के असवार सर्किल में मंगलवार दोपहर किसानों ने असवार सब स्टेशन पर ताला जड़कर बिजली सप्लाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों द्वारा सिर्फ 5 घंटे बिजली देने के फैसले से नाराज किसानों ने सब स्टेशन पर तालाबंदी कर दी और दो घंटे तक प्रदर्शन क

.

बिजली विभाग ने बताया कि आलमपुर क्षेत्र से आने वाली 33 केवी लाइन ओवरलोड है, जिससे आलमपुर और दबोह क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इसी कारण असवार, रावतपुरा और बरऊआ क्षेत्र के लिए नई 33 केवी लाइन बिछाई जा रही है। फिलहाल इसका टेस्टिंग पीरियड चल रहा है। इसी बीच विभाग ने पंप कनेक्शन वाले इलाकों में सप्लाई घटाकर सिर्फ 5 घंटे कर दी, जिससे धान की फसल को नुकसान होने लगा और किसान नाराज हो गए।

‘पूरा बिल दे रहे हैं, तो पूरी बिजली दो’ प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि वे पूरा बिजली बिल चुका रहे हैं, लेकिन उन्हें आधी बिजली दी जा रही है। इस पर डीजीएम लक्ष्मी सोमनानी मौके पर पहुंचीं और किसानों से चर्चा की। उन्होंने कहा, “नई लाइन का टेस्टिंग चल रहा है, समस्या का हल निकाल लिया गया है। कल से 10 घंटे बिजली सप्लाई दी जाएगी।”

किसानों ने डीजीएम को दिया ज्ञापन।

48 घंटे में सप्लाई नहीं सुधरी तो चक्काजाम की चेतावनी डीजीएम के आश्वासन के बावजूद किसानों ने नाराजगी जताई और कहा कि अगर 48 घंटे में बिजली सप्लाई नहीं सुधरी, तो वे चक्काजाम और बड़ा प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल उन्होंने आंदोलन स्थगित कर दिया है।

इन गांवों के किसान हुए शामिल प्रदर्शन में असवार, जलालपुरा, खोडन, इगुई, सुजानपुरा, वघावली, डूंडा, लोटमपुरा, निसार, करियावली, सिकरी, चिरूली, चोरी, जैतपुरा, देवरी, महुआ और अखदेवा गांवों के किसान शामिल हुए। प्रमुख लोगों में ऋषीकांत त्यागी, भूपेंद्र सिंह (सरपंच, चिरूली), अनूप त्यागी (भाजपा मंडल अध्यक्ष, असवार), रामवीर त्यागी, शिवकुमार सीरौठिया, मंजू निरंजन, महेंद्र तोमर, मंगल तोमर, पुष्पराज, रविकांत त्यागी, संतोष बौहरे, गिरिजेश त्यागी, अटल त्यागी सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

कल से बिजली सप्लाई सामान्य होगी-DGM दैनिक भास्कर से चर्चा में डीजीएम लक्ष्मी सोमनानी ने कहा, “कल से नियमित बिजली सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है। किसानों को परेशानी हो रही है, इसलिए फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली दी जाएगी।”

सड़क पर उतरे किसान।

सड़क पर उतरे किसान।



Source link