Last Updated:
धार के मांडू में कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर शिविर के पहले दिन राहुल गांधी वर्चुअली जुड़े और उन्होंने कहा कि आप जनता की लड़ाई लड़े, मैं आपके साथ हूं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि अब क…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- धार के मांडू में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर,
- राहुल गांधी वर्चुअली जुड़कर किया संबोधित.
- कहा- जनता की लड़ाई लड़ें, मैं आपके साथ.
राहुल गांधी ने आशंका जताई कि महाराष्ट्र की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां करके चुनाव प्रभावित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सतर्क रहना होगा और हर स्तर पर डेटा और प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करनी होगी. जातिगत जनगणना के समर्थन में उन्होंने कहा कि इससे वंचित वर्गों को आरक्षण और सरकारी अवसरों में वाजिब हिस्सेदारी दिलाई जा सकती है. राहुल गांधी ने कहा “जंगल हो या शहर, गरीब को उसका हक मिलना चाहिए. जब भी ज़रूरत हो, मैं मैदान में आने को तैयार हूं.”
शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, प्रेरक वक्ता भगवान देव इसरानी और सोनू शर्मा जैसे नेताओं ने हिस्सा लिया. इन नेताओं ने सामाजिक न्याय, डिजिटल प्रचार, मीडिया रणनीति और संगठन की मजबूती पर विशेष सत्रों में विचार रखे.
विवेक तन्खा ने कहा कि ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों को “राजनीतिक हथियार” बनने से रोकना होगा और पार्टी की लीगल सेल को और मजबूत किया जाएगा. इसके लिए 17 वरिष्ठ वकीलों की टीम काम कर रही है. हरीश चौधरी ने संकेत दिया कि अगला चुनाव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया की धार से लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, “अब सोच बदलनी होगी. पार्टी से बड़ा कोई नहीं है.”
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें