Last Updated:
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट के लिए मेजबान टीम ने 12वें खिलाड़ी के तौर पर लंकाशायर के अंडर-19 खिलाड़ी रह चुके हैरी सिंह को टीम में शामिल किया है. साल 2022 में हैरी सिंह इंग्लैंड के लिए U-19 टीम…और पढ़ें
इंग्लैंड जब भी कोई घरेलू सीरीज खेलती है तो जिस काउंटी में मैच होता है वहीं से किसी उभरते हुए सितारे को टीम का 12वां खिलाड़ी न्युक्त करती है ताकि उस युवा को ड्रेसिंग रूम के माहौल और इंटरनेशनल क्रिकेट में होने वाले दबावसे रूबरू होने का मौका मिले. इस बार लंकाशायर में मैच है तो जाहिर सी बात है यहीं का कोई युवा टीम के साथ जुड़ेगा पर जो नाम इंग्लिश बोर्ड ने चुना वो हर किसी को हैरान कर गया.
इंग्लैंड में ये बहुत पुरानी परंपरा है कि जब घरेलू क्रिकेट मैच के लिए 11 चुन लेते है तो टीम में मौजूद बाकी खिलाड़ियों को काउंटी खेलने के लिए छोड़ दिया जाता है और लोकल काउंटी से किसी युवा प्रतिभाशाली को टीम के साथ जोड़ दिया जाता है जिसमें आगे इंग्लैंड के लिए खेलने की काबलियत दिखे. भारत के खिलाफ लंकाशायर के जिस खिलाड़ी को 12वां खिलाड़ी बनाया गया वो है हैरी सिंह. हैरी अंडर-19 में इंग्लैंड के लिए खेल चुके है और पिछले एक साल से लगातार लंकाशायर के लिए ढेरों रन भी बना रहे है. लंकाशायर क्रिकेट से जुड़े स्टाफ ने बताया कि हैरी बहुत कमाल के फील्डर है और अपनी एज ग्रुप में वो कई कमाल के कैच भी पकड़ चुके है. सूत्रों के मुताबिक हैरी सिंह को फ्यूचर स्टार के तौर पर देखा जा रहा है और इसीलिए ईसीबी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है.
हैरी के पिता आरपी सिंह 1980 के दशक में भारत के लिए क्रिकेट खेले. वो भारत के लिए केवल 2 वनडे मैच खेल पाए, जिनमें उनके नाम केवल एक विकेट आया. मगर अपने 59 मैचों के फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 150 विकेट हैं. उन्होंने फर्स्ट-क्लास करियर में 1,413 रन बनाए हैं और एक शतकीय पारी खेलते हुए उन्होंने 141 रन भी बनाए थे. क्रिकेट करियर से रिटायर होने के बाद आरपी सिंह ने कोचिंग देनी शुरू की. वो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ जुड़े और लंकाशायर काउंटी टीम को ट्रेनिंग देनी शुरू की. 1990 के दशक में आरपी सिंह इंग्लैंड शिफ्ट हो गए और इस बीच साल 2004 में उनके घर हैरी सिंह का जन्म हुआ.
हैरी सिंह ने पिछले साल जुलाई में लंकाशायर के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 2024 वनडे कप में सभी 7 मैच खेले, जिनमें उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी की. याद दिला दें कि हैरी ने 2022 में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में जगह बनाई. उन्हें लंकाशायर के लिए ओपनिंग करने का भी मौका मिला, जो उनके उज्जवल भविष्य के संकेत दे रहा है. 7 मैचों में उन्होंने 87 रन बनाए और गेंदबाजी में 2 विकेट झटके. इंग्लैंड ने हैरी सिंह को पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भी 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना था और हैरी ब्रूक को चोट लगने के बाद हैरी ने फील्डिंग भी की थी.