Last Updated:
Kia में सॉफ्ट-टच और लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ दो 12.25-इंच डिस्प्ले – इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर बोस म्यूजिक सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, 4-वे पावर इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा और स्विचेबल इंफोटेनमेंट और टेम्परेचर कंट्रोल टच कमांड शामिल हैं.
Kia इंडिया ने Carens Clavis EV की बुकिंग शुरू कर दी है, जो भारत की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक MPV है. इसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसमें दो बैटरी विकल्प हैं – 42 kWh और 51.4 kWh.

भारत की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक MPV, Kia Carens Clavis EV की बुकिंग अब देशभर के सभी डीलरशिप्स पर शुरू हो गई है. इस ऑल-इलेक्ट्रिक MPV को 25,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.

Kia ने पहले इस EV को लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है. Carens Clavis EV दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है – 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी पैक, जैसे कि इसका कजिन, Hyundai Creta Electric. MIDC सर्टिफिकेट्स, एंट्री-लेवल बैटरी 404 किमी की रेंज ऑफर करती है, और टॉप रेंज 490 किमी (MIDC) की रेंज देती है.

चार्जिंग की बात करें तो, 42 kWh बैटरी 11 kW AC के साथ 10% से 100% तक 4 घंटे में चार्ज होती है, जबकि 51.4 kWh बैटरी 4.45 घंटे में चार्ज होती है. दोनों बैटरियां 100 kW DC चार्जर के साथ 10% से 100% तक 39 मिनट में चार्ज होती हैं.

यह 7-सीटर EV लेवल 2 ADAS के साथ 20 सेफ्टी फीचर्स, 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स से लैस है.