इंदौर के भाजपा नेता की मां की अस्थियां चुराई: ट्रेन में नींद खुली तो बदमाश पकड़ाया, बोले-अस्थियां चली जाती तो मां को क्या जवाब देता – Indore News

इंदौर के भाजपा नेता की मां की अस्थियां चुराई:  ट्रेन में नींद खुली तो बदमाश पकड़ाया, बोले-अस्थियां चली जाती तो मां को क्या जवाब देता – Indore News


चोरी करते पकड़ाए बदमाश को यात्रियों ने जीआरपी के हवाले कर दिया।

इंदौर के एक भाजपा नेता अपनी मां की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। लेकिन, ट्रेन में एक बदमाश ने उनकी मां की अस्थियां चोरी कर ली।

.

तभी अचानक उनकी नींद खुली तो बदमाश को रंगे हाथों पकड़ लिया और अपनी मां की अस्थियों को ले जाने से बचा लिया।

यह घटना इंदौर के रहने वाले देवेंद्र ईनाणी के साथ हुई है। वे भाजपा में विधानसभा 1 के मीडिया प्रभारी है। 20 जुलाई को दोपहर में हरिद्वार जाने के लिए लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस से परिवार के 8 लोगों के साथ रवाना हुए थे।

देवेंद्र ने कहा कि अगर वह बदमाश अस्थियां ले जाता तो मां को मैं क्या जवाब देता। मेरे साथ मां की अस्थियों के अलावा परिवार के तीन लोगों की अस्थियां भी थी। जिनका विसर्जन करने के लिए हम हरिद्वार जा रहे थे।

ट्रेन में बदमाश को पकड़कर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।

एस-2 बोगी में सवार थे भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी ने बताया कि मैं और मेरा परिवार ट्रेन की एस-2 बोगी में सवार था। यह घटना 20-21 जुलाई की दरमियानी रात को करीब चार बजे मुरैना से आगरा कैंट के बीच हुई।

ईनाणी के मुताबिक- बदमाश एस-4 बोगी से अंदर घुसा। वहां वारदात करके वह एस-1 बोगी में चला गया। वहां भी हाथ साफ करने के बाद वह एस-2 बोगी में आया और वॉशरूम में सामान निकाल कर पर्स वहीं फेंक दिए। फिर हमारे पास तक आ गया।

वह मेरे पास रखे मां की अस्थियों का झोला निकालकर जाने लगा। इतने में मेरी नींद खुली तो मैंने उसे पकड़ लिया। हल्ला होते ही आसपास के लोग भी जाग गए। उन्होंने उसकी पिटाई भी कर दी। लोगों ने अपना सामान चेक किया।

वॉशरूम में देखा तो वहां दो खाली पर्स पड़े थे। जबकि बदमाश ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन ट्रेन से बाहर फेंक दिया था।

यात्रियों ने बदमाश को पकड़ कर जीआरपीएफ को सौंपा दिया।

यात्रियों ने बदमाश को पकड़ कर जीआरपीएफ को सौंपा दिया।

ग्वालियर का रहने वाला है बदमाश देवेंद्र ने बताया कि इस दौरान ट्रेन में कई लोग एकत्रित हो गए। पता चला है कि बदमाश ग्वालियर का रहने वाला था। बदमाश को आगरा जीआरपी के सुपुर्द किया गया। इसके बाद जीआरपी पुलिस ने कहा कि इसकी रिपोर्ट कौन लिखवाएगा।

चूंकि सभी पैसेंजर को अपने-अपने गंतव्य पर जाना था। ऐसे में जिस पैसेंजर का मोबाइल ट्रेन से फेंक दिया, वे वह वहीं रुक गए। उन्होंने इसकी शिकायत की है।

बदमाश को पुलिस के हवाले करने के बाद हम भी हरिद्वार के लिए रवाना हुए। सोमवार को हरिद्वार पहुंचे हैं। मंगलवार को वे मां की अस्थियों का विसर्जन करेंगे।

देवेंद्र ईनाणी की माताजी रामकन्या ईनाणी का निधन 8 अप्रैल 2025 को हो गया था।

देवेंद्र ईनाणी की माताजी रामकन्या ईनाणी का निधन 8 अप्रैल 2025 को हो गया था।

कजिन के निधन के कारण नहीं जा पाए थे भाजपा नेता ने बताया कि मेरी मां रामकन्या ईनाणी का निधन 85 साल की उम्र में 8 अप्रैल 2025 को हुआ था। इस दौरान उनकी कुछ अस्थियों को नर्मदाजी में विसर्जित कर दिया और कुछ अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करना था।

इस बीच मेरे कजिन का निधन मां के 10वें के दिन हो गया था। जिसके कारण बरसी और अन्य कार्यक्रम को रोक दिया था। तब से मां की शेष अस्थियां पंचकुईया मुक्तिधाम के लॉकर में रखी थी। एक महीने पहले ही हमने ट्रेन की टिकट बुक कराई थी। अब मां की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करने के लिए जा रहे थे।

यह खबर भी पढ़ें… एमपी से 600KM दूर चोरी करने वाली गैंग की कहानी

सरगना पवन की अहमदाबाद के लोगों ने पिटाई भी कर दी थी। उसके सिर में चोट आई है।

सरगना पवन की अहमदाबाद के लोगों ने पिटाई भी कर दी थी। उसके सिर में चोट आई है।

गुना की पारदी गैंग ने शहर से 600 किमी दूर अहमदाबाद में तीन जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इनमें एक घर से 12 लाख रुपए की घड़ी और 9 तोला सोना चुराया है। गुजरात पुलिस ने गैंग के सरगना पवन पारदी समेत दो सदस्यों को अहमदाबाद और तीन को गुना से गिरफ्तार किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link