इन 5 कारणों से इंडिया में Google पर ट्रेंड कर रही टेस्ला, इंटरनेट पर छाए ये 5 फीचर्स

इन 5 कारणों से इंडिया में Google पर ट्रेंड कर रही टेस्ला, इंटरनेट पर छाए ये 5 फीचर्स


नई दिल्ली. टेस्ला पिछले कुछ महीनों से इंटरनेट पर छाई हुई है, लेकिन अमेरिकी ईवी दिग्गज ने सबसे ज्यादा तब ट्रेंड किया जब उसने पिछले हफ्ते आधिकारिक तौर पर भारत में कदम रखा. एलन मस्क की टेस्ला ने देश में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में कुछ दिन पहले खोला. गूगल पर टेस्ला के ट्रेंड करने का एक और बड़ा कारण यह है कि टेस्ला ने भारत में अपना पहला प्रोडक्ट मॉडल Y लॉन्च किया. इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बुकिंग लॉन्च के समय ही शुरू हो गई थी, जबकि डिलीवरी सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है. आइए देखते हैं टेस्ला मॉडल Y की टॉप 5 हाइलाइट्स, जिनकी वजह से यह गूगल पर लंबे समय तक ट्रेंड करता रहा.

इंटीरियर
मॉडल Y में टेस्ला का सिग्नेचर मिनिमलिस्ट इंटीरियर है, जिसमें 15.4 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन और 8 इंच का रियर डिस्प्ले है. इसमें हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर फोल्डिंग और हीटेड रियर सीट्स, एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक ग्लास रूफ और 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम शामिल हैं. डॉग मोड, टेस्ला आर्केड और सेंट्री मोड जैसी सुविधाएं भी पहली बार भारत में आई हैं.

मॉडल Y के दो वेरिएंट्स
टेस्ला ने भारत में मॉडल Y के दो वेरिएंट्स पेश किए हैं: लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज ऑल-व्हील ड्राइव (AWD). RWD वेरिएंट 574 किमी (EPA) की रेंज देता है और 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 5.4 सेकंड में पकड़ सकता है. लॉन्ग रेंज AWD मॉडल, जिसमें डुअल मोटर्स हैं, 527 किमी की रेंज ऑफर करता है और 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4.6 सेकंड में पकड़ सकता है. दोनों वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है.

सुपरचार्जर स्टेशन की प्लानिंग
टेस्ला ने मुंबई और दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों में सुपरचार्जर स्टेशन लगाने की बात कंफर्म की है. मॉडल Y के लॉन्च पर, टेस्ला ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर 15 मिनट में 238 किमी (स्टैंडर्ड रेंज) और 15 मिनट में 267 किमी (लॉन्ग रेंज) तक की रेंज सपोर्ट करता है, जो इसकी तेजी से चार्जिंग क्षमता को दिखाता है.

फुल सेल्फ ड्राइविंग का ऑप्शन
चौंकाने वाली बात यह है कि टेस्ला भारत-स्पेक मॉडल Y के साथ अपना फेमस फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) भी पेश कर रही है. यह फीचर 6 लाख रुपये के प्रीमियम के साथ एक ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध है. हालांकि भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण FSD अभी पूरी तरह से सक्षम नहीं है, कार में ऑटोपायलट फीचर्स जैसे ऑटोपार्क, स्मार्ट समन, ट्रैफिक लाइट और स्टॉप साइन कंट्रोल शामिल हैं, जिसे फ्यूचर में OTA सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे.

अमेरिका से दोगुनी कीमत
भारत में मॉडल Y की कीमत लगभग 37,490 डॉलर की अमेरिकी कीमत से लगभग दोगुनी है, जो भारी इंपोर्ट ड्यूटी (~70%) और लग्जरी टैक्स (~30%) के कारण है. इसी वजह से इसकी कीमत 59.89 लाख रुपये और 67.80 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक पहुंच गई है. इस वजह से इसे इंटरनेट पर नेटिज़न्स ने इसे “TAX-LA” नाम दिया है. टेस्ला का मुकाबला बीएमडब्ल्यू, वोल्वो और मर्सिडीज-बेंज जैसे लग्जरी कार ब्रांड्स से होगा.



Source link