Last Updated:
मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरु होने वाले चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट एक ऐसी टीम उतारने का मन बना रहा है जिसमें 1 नहीं 2 नहीं 6 आलराउंडर होंगे, इस बड़े बदलाव के पीछे की बड़ी वजह ऋषभ पंत का विकेटकीपिंग…और पढ़ें
टीम में अनफिट खिलाड़ियों के नाम देखते हुए एक बात तो तय है कि टीम में 3 बदलाव तो होना पक्का नजर आ रहा है जिसमें एक खिलाड़ी ऐसा आएंगा जो दो किरदार निभाता नजर आएगा वहीं लॉर्ड्स में खेलने वाले नितिश रेड्डी जो सीरीज से बाहर हुए जो बैटिंग ऑलराउंडर थे और उनकी जगह जो टीम में आ सकते है वो बॉलिंग ऑलराउंडर है यानि टीम का बैलेंस बनाने के लिए कुछ ऊटपटांग कॉम्बिनेशन ओल्ड ट्रैफर्ड पर नजर आ सकता है.
आप भी ये पढ़कर थोड़ी देर के लिए हैरान होंगे जरूर पर जैसे ही मैनचेस्टर में टीम इंडिया के मौजूदा परिस्थिति का विशलेषण करेंगे तो पाएंगे कि जो कुछ लिखा है उसमें कितना दम है. दरअसल परेशानी शुरु होती है सबसे पहले ऋषभ पंत से. मैनचेस्टर में उनके विकेटकीपिंग करने की संभावना 50-50 है ऐसे में टीम को स्पेशलिस्ट कीपर खिलाना पड़ सकता है जिसकी तैयारी भी ओल्ड ट्रैफर्ड पर नजर आई. यानि जो दिखा उसको सच माने तो करुण नायर का पत्ता साफ हो सकता है और नंबर 3 पर ध्रुव जुरेल की इंट्री हो जाएंगी और टीम एक नहीं दो नहीं तीन विकेट कीपर के साथ खेलेगा यानि टीम के पहले तीन ऑलराउंडर केएल राहुल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल होंगे. आपको बता दें कि राहुल ने टेस्ट में कीपिंग करने से मना कर दिया है जिसकी वजह से जुरेल का खेलना तय माना जा रहा है.
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच और मौसम को देखते हुए टीम को चौथे सीमर की जो बल्लेबाजी भी कर लेता हो उसको टीम में जगह आराम से मिल जाएगी. ऐसे में नितिश रेड्डी के विकल्प के तौर पर शॉर्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हो सकती है. यानि कीपर और तीन आलराउंडर मिलाकर कुल 6 ऐसे खिलाड़ी प्लेइंग XI में होंगे जो डबल रोल निभा सकते है. पिच में जान नजर आ रही है इसलिए एक और चौंकाने वाला फैसला हो सकता है कि आकाशदीप जो चोटिल है उनकी जगह साई सुदर्शन की भी टीम में वापसी हो सकती है.
1-केएल राहुल, 2-यशस्वी जायसवाल, 3-ध्रुव जुरेल, 4-शुभमन गिल, 5-ऋषभ पंत, 6-साई सुदर्शन, 7-रवींद्र जडेजा, 8-वॉशिंगटन सुंदर, 9-शॉर्दुल ठाकुर, 10-जसप्रीत बुमराह, 11-मोहम्मद सिराज, 12-अंशुल कंबोज