कटनी में मोची और मजदूर की मौत: दोनों की बाइक आपस में भिड़ी, बड़वारा में देवरी हटाई मार्ग पर हादसा – Katni News

कटनी में मोची और मजदूर की मौत:  दोनों की बाइक आपस में भिड़ी, बड़वारा में देवरी हटाई मार्ग पर हादसा – Katni News


घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है।

कटनी में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों चालकों की मौके पर मौत हो गई। घटना बड़वारा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम बड़ा गांव के पास देवरी हटाई मार्ग पर हुई है।

.

बड़ागांव के 45 साल रामकरण चौधरी कटनी से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। सीमेंट फैक्ट्री के पास देवरी हटाई से आ रहे सेझा नान्हवारा के 25 साल के महेंद्र भूमिया की बाइक से उनकी टक्कर हुई। महेंद्र की बाइक नंबर (MP21ZG4275) थी।

मृतकों में एक मोची और दूसरा मजदूर था

रामकरण कटनी के एनकेजे इलाके में मोची का काम करते थे। उनकी एक अविवाहित बेटी सुमन और बेटा कृष्ण है। वहीं महेंद्र मजदूरी करते थे। उनकी शादी को 2 साल हुए थे। उनका एक साल का बेटा राहुल अनाथ हो गया है।

एक युवक इस बाइक पर सवार था।

बड़वारा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। एसडीओपी बड़वारा उमराव सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।



Source link