कटनी के लमतरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्री महालक्ष्मी इंडस्ट्री राइस मिल में देर शाम आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही नगर निगम का फायर टीम मौके पर पहुंची है। आग की स्थिति को देखते हुए तीन फायर ब्रिगेड वाहनों को तैनात किया गया।
.
फायर निरीक्षक शैलेंद्र दुबे के अनुसार, तीन फायर वाहनों ने तीन राउंड में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। वर्तमान में आग को नियंत्रण में कर लिया गया है। नगर निगम के करीब 15 कर्मचारी आग नियंत्रण व्यवस्था में कार्यरत हैं।
प्राथमिक जांच में फैक्ट्री के अंदर किसी के फंसे होने की सूचना नहीं मिली है। अग्निशमन विभाग और स्थानीय प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।