Last Updated:
Harbhajan Singh on Karun Nair : करुण नायर को पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा टीम मैनेजमेंट को अभी कुछ और वक्त इस बल्लेबाज को देना चाहिए.
अब तक इस सीरीज में करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 0, 20, 31, 26, 40, और 14 छोटी पारियों की मदद से कुल मिलाकर 131 रन हैं. टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं. सबको करुण नायर का कुछ साल पहले डियर क्रिकेट एख मौका दो का किया गया पोस्ट याद है. मौका मिलने पर बड़ा स्कोर ना कर पाने पर उनको इसी वजह से ट्रोल किया जा रहा है.
हरभजन ने कहा कि हर खिलाड़ी को उचित मौका मिलना चाहिए. करुण नायर को भी शुभमन और राहुल की तरह लंबा समय दिया जाना चाहिए. हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “करुण ने रन नहीं बनाए हैं, लेकिन आपने उन्हें मौका दिया है, तो उन्हें कुछ समय के लिए बनाए रखें. सभी खिलाड़ियों को उचित मौका मिलना चाहिए. करुण को अब इसका हक है. शुभमन गिल और केएल राहुल को भी पहले इसका हक मिला था.”
हरभजन ने माना साई सुदर्शन को सिर्फ एक मौका देना उचित नहीं था, लेकिन अब जब करुण को तीन मौके मिल चुके हैं, तो मैनेजमेंट को उनके साथ बने रहना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, “सभी के लिए मानदंड समान होना चाहिए. अगर दूसरों को पांच या छह मौके मिले, तो करुण ने क्या अपराध किया है? मुझे लगता है कि साई सुदर्शन को सिर्फ एक मौका देना उचित नहीं था, लेकिन अब जब आपने करुण को अब तक बनाए रखा है, तो उन्हें यहां भी खेलना चाहिए.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें