उमरिया कलेक्टर परिसर में हुई 18 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बबलू उर्फ अमर कंजर को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव से गिरफ्तार कर लिया है।
.
घटना 15 मई की है। प्रमोद गुप्ता अपनी कार में 8 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात रखकर रजिस्ट्रार कार्यालय गए थे। वे लोन लेने के बाद रजिस्ट्री कराने आए थे। बैंक बंद होने के कारण उन्होंने कार कलेक्टर परिसर में खड़ी कर दी थी। इसी दौरान आरोपी ने कार का कांच तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा लिए।
तत्कालीन कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की। एसडीओपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से एक लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस चोरी में बबलू के भाई-बहन भी शामिल थे। वे अभी फरार हैं। पुलिस कुछ अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है, जिनके नाम आरोपी ने पूछताछ में बताए हैं।
उमरिया पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।