कलेक्टोरेट से 18 लाख की चोरी का आरोपी गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ के जशपुर में छिपा था, एक लाख रुपए बरामद, भाई-बहन फरार – Umaria News

कलेक्टोरेट से 18 लाख की चोरी का आरोपी गिरफ्तार:  छत्तीसगढ़ के जशपुर में छिपा था, एक लाख रुपए बरामद, भाई-बहन फरार – Umaria News


उमरिया कलेक्टर परिसर में हुई 18 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बबलू उर्फ अमर कंजर को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव से गिरफ्तार कर लिया है।

.

घटना 15 मई की है। प्रमोद गुप्ता अपनी कार में 8 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात रखकर रजिस्ट्रार कार्यालय गए थे। वे लोन लेने के बाद रजिस्ट्री कराने आए थे। बैंक बंद होने के कारण उन्होंने कार कलेक्टर परिसर में खड़ी कर दी थी। इसी दौरान आरोपी ने कार का कांच तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा लिए।

तत्कालीन कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की। एसडीओपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से एक लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस चोरी में बबलू के भाई-बहन भी शामिल थे। वे अभी फरार हैं। पुलिस कुछ अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है, जिनके नाम आरोपी ने पूछताछ में बताए हैं।

उमरिया पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।



Source link