किसानों को 5 घंटे ही मिलेगी बिजली: असवार, रावतपुरा, बराउआ में चक्का जाम की चेतावनी; DGM बोलीं- लाइन ओवरलोड, नई बिछाई जा रही – Bhind News

किसानों को 5 घंटे ही मिलेगी बिजली:  असवार, रावतपुरा, बराउआ में चक्का जाम की चेतावनी; DGM बोलीं- लाइन ओवरलोड, नई बिछाई जा रही – Bhind News



दो दिन में स्थिति सुधारने का दिया आश्वासन।

भिंड में बिजली कंपनी के लहार डिवीजन के असवार, रावतपुरा और बराउआ सब स्टेशन क्षेत्र में किसानों को अब सिर्फ 5 घंटे बिजली दी जाएगी। ये आदेश ऐसे समय पर जारी हुआ है जब धान की फसल के लिए पानी की सबसे ज्यादा जरूरत है। करीब 7 हजार किसान प्रभावित हैं। किसानों

.

लहार डिवीजन की डीजीएम लक्ष्मी सोमनानी ने असवार, रावतपुरा और बराउआ सब डिवीजन के लिए सिंचाई बिजली सप्लाई की नई टाइमिंग जारी कर दी है। आदेश के अनुसार अब किसानों को सिर्फ 5 घंटे 3 फेज बिजली दी जाएगी, जबकि अब तक उन्हें 8 घंटे तक सप्लाई मिल रही थी। हैरानी की बात ये है कि बिजली बिल पूरे 10 घंटे का भेजा जा रहा है।

धान की बुवाई और खेतों की सिंचाई पर पड़ेगा असर प्रदेश सरकार जहां पूरे मध्य प्रदेश में किसानों को 10 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है, वहीं असवार क्षेत्र के किसानों को केवल 5 घंटे बिजली देने का आदेश जारी किया गया है। इसका सीधा असर धान की बुवाई और खेतों की सिंचाई पर पड़ेगा।

किसानों में नाराजगी- बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

  • किसान महेंद्र सिंह तोमर ने विरोध जाहिर करते हुए कहा “धान की बुआई चल रही है, सिर्फ 5 घंटे बिजली से खेती संभव नहीं”
  • असवार के किसान आशू दीक्षित ने कहा कि “बिजली 5 घंटे, बिल 10 घंटे का है। ये सरासर धोखा है।”
  • किसान रामबीर त्यागी का कहना है “अगर यह फैसला नहीं बदला गया तो आसपास के 20 गांवों के किसान चक्का जाम करेंगे।”
  • असवार के रहने वाले किसान ऋषिकांत त्यागी का कहना है- “पूरे प्रदेश में 10 घंटे बिजली मिल रही है, असवार को क्यों नहीं?”

‘लाइन ओवरलोड है, नई लाइन बिछाई जा रही’ बिजली कंपनी की डीजीएम लक्ष्मी सोमनानी ने सफाई देते हुए कहा है कि आलमपुर से आने वाली 33 केवी लाइन ओवरलोड है, नई लाइन बिछाई जा रही है। दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

वर्तमान बिजली सप्लाई शेड्यूल-

फीडर का नाम

समय गांव के नाम
चौरई पंप

सुबह 6:15 -11:15

सौंसरा, देवरी

शाम 6:15 –11:15 चौरई, जैतपुरा
लोटमपुरा मिक्स दोपहर 11:15-4:15 निशार, करियावली

शाम 6:15–11:15

असवार, लोटमपुरा​​​​​​​

असवार पंप सुबह 6:15-11:15 ईंगुई, जलालपुरा
दोपहर 11:15-4:15 जैतपुरा



Source link