अशोकनगर के एक निजी स्कूल में मंगलवार को एक शिक्षक ने 12वीं कक्षा के छात्र से मारपीट कर दी। घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। अन्य शिक्षकों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शिक्षक पर केस
.
छात्र आदित्य जैन ने बताया कि वह नगर के वर्धमान स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ता है। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे वह क्लास में अपने क्लासमेट से अंग्रेजी विषय के डाउट क्लियर कर रहा था। इस दौरान अंग्रेजी के शिक्षक हरगोविंद श्रीवास्तव आए।
परिचय पूछा और लकड़ी के डंडे से मारा
शिक्षक श्रीवास्तव ने छात्र से परिचय पूछा और जानकारी मिलने के बाद बेवजह बात करने का आरोप लगाते हुए अचानक लकड़ी के डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। पहले उसे पैर में मारा, इसके बाद हाथ और सिर में लकड़ी के डंडे से मारा जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा।
घटना में छात्र के सिर से खून निकलने लगा।
अन्य छात्रों ने बताया कि इस दौरान आदित्य शिक्षक हरगोविंद से रोते हुए नहीं मारने की गुहार लगाता रहा लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी। सिर से खून निकलने के बाद सहपाठी और अन्य शिक्षक उसे प्रिंसिपल ऑफिस तक ले गए।

घटना के बाद परिजनों और जैन समाज के लोगों ने स्कूल पहुंचकर आक्रोश जताया।
जैन समाज के लाेगों ने आक्रोश जताया
इसके बाद छात्रों ने पेरेंटस को फाेन पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पिता जैन समाज के लोगों के साथ स्कूल पहुंचे और आदित्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद प्रिंसिपल देवेंद्र माथुर से घटना की शिकायत कर थाने में केस दर्ज कराया। वहीं छात्र का इलाज जारी है।
शिक्षक सस्पेंड, केस दर्ज
स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र माथुर ने बताया कि कॉमर्स के शिक्षक गोविंद सिंह कक्षा में पढ़ा रहे थे। पीछे बैठे छात्रों द्वारा की गई टिप्पणी पर टोकने के दौरान शिक्षक ने गुस्से में पास पड़े डंडे से छात्र की पिटाई कर दी, जिससे उसे चोट लगी और खून निकल आया।
प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में किसी भी छात्र को पीटने की अनुमति नहीं है। छात्र को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पिता के आने तक जाने से मना कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

छात्र का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
चाचा बोले- खून के निशान मिटाने में लगे रहे कर्मचारी
पीड़ित के चाचा विजय जैन दुर्गा ने शिक्षक के व्यवहार को बर्बरतापूर्ण बताया है। उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके भतीजे आदित्य को स्कूल में पीटा गया है। स्कूल के छात्रों द्वारा आदित्य को अस्पताल लाया गया, जहां इलाज से पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही गई। विजय जैन ने आरोप लगाया कि एक अन्य शिक्षक ने छात्रों को रोका और घायल छात्र को बाहर ले गया, जबकि कुछ लोग स्कूल में गिरे खून के निशान मिटाने में लगे रहे।
एबीवीपी ने की सख्त कार्रवाई की मांग
स्कूल में छात्र से मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। एबीवीपी के जिला संयोजक अमन रघुवंशी ने बताया कि पीड़ित छात्र को चोट के कारण चार से पांच टांके लगे हैं। उन्होंने स्कूल का दौरा भी किया और कहा कि आरोपी शिक्षक से बात की जाएगी। संगठन शिक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करेगा।
आरोपी की तलाश जारी
