29 जुलाई को रोजगार मेला पंधाना जनपद पंचायत में लगेगा. 30 जुलाई को खालवा, 31 जुलाई को छैगांवमाखन और एक अगस्त को पुनासा जनपद पंचायत में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. हर मेला सुबह 11 बजे शुरू होगा और दोपहर तीन बजे तक चलेगा. इन रोजगार मेलों का मुख्य उद्देश्य गांव के युवाओं को उनके ही जिले में रोजगार के अवसर प्रदान करना है. इसके लिए 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा धारक, स्नातक और अन्य शिक्षित युवा भाग ले सकते हैं. खास बात यह है कि मेलों में निजी क्षेत्र की नामचीन कंपनियां भी आएंगी, जो युवाओं को नौकरी देने के लिए सीधे मौके पर इंटरव्यू करेंगी.
सरकार और उद्योग साथ मिलकर देंगे मौका
सीईओ जिला पंचायत डॉ नागार्जुन गौड़ा ने इस रोजगार अभियान को लेकर सभी ब्लॉक मैनेजर्स को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा युवक और युवतियों को इस अवसर की जानकारी दें ताकि कोई भी प्रतिभा इस सुनहरे मौके से चूक न जाए. साथ ही जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को भी आदेश दिए गए हैं कि वह स्थानीय कंपनियों और नियोजकों को रोजगार मेले में आमंत्रित करें, जिससे कंपनियों और युवाओं के बीच सीधा संपर्क हो सके.
रोजगार मेलों में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं है. सीधा इंटरव्यू और चयन की प्रक्रिया होगी. युवाओं को अपने ही जिले में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा, जिससे ग्रामीण युवाओं को शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये रोजगार मेले महिला और पुरुष दोनों के लिए समान अवसर हैं.
कौन से दस्तावेज जरूरी?
जो भी युवा इन मेलों में शामिल होना चाहते हैं, वे अपने साथ आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा की दो फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लाएं.
केवल नौकरी दिलाने का मंच नहीं
गौरतलब है कि रोजगार मेला केवल नौकरी दिलाने का मंच नहीं है बल्कि यह उन सपनों को हकीकत में बदलने का प्रयास है, जो गांवों के युवा लंबे समय से देख रहे हैं. अगर आप खंडवा जिले से हैं और अब तक आपको कोई रोजगार नहीं मिला है, तो यह मौका मत गंवाइए. 28 जुलाई से 1 अगस्त तक आपके क्षेत्र या आसपास में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जहां नौकरी आपका इंतजार कर रही है.