खरगोन की केजीएन कॉलोनी में बिजली, पानी, सड़क नहीं: रहवासी 7 साल से परेशान, कलेक्टर से की शिकायत; कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग – Khargone News

खरगोन की केजीएन कॉलोनी में बिजली, पानी, सड़क नहीं:  रहवासी 7 साल से परेशान, कलेक्टर से की शिकायत; कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग – Khargone News



खरगोन की कपास मंडी क्षेत्र में स्थित केजीएन कॉलोनी के रहवासी पिछले सात सालों से रोड, बिजली और पेयजल जैसी जरूरी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। कॉलोनी के लोगों ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और नारेबाजी करते हुए कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई की मांग की।

.

कॉलोनाइजर सैफुद्दीन खान, शरीफ उद्दीन खान और गोविंद रंगवाला के खिलाफ लोगों ने शिकायत दी। अब्दुल कादिर खान ने बताया कि कॉलोनी का अब तक डायवर्सन भी नहीं कराया गया है। इस वजह से लोगों को मकानों के खरीदार भी नहीं मिल रहे हैं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, बिजली के खंभों में करंट उतर आता है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। पेयजल के लिए एकमात्र ट्यूबवेल पर 25 से अधिक परिवार निर्भर हैं। स्थाई पेयजल व्यवस्था अब तक नहीं हो सकी है।

कॉलोनाइजर ने वादा किया लेकिन सुविधाएं नहीं दीं नफीस, मुबारक और मोहसिन अली ने बताया कि प्लॉट बेचते समय कॉलोनाइजर ने कॉलोनी को वैध कराने और मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया था। लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं हुआ।

पुलिस में आवेदन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं रहवासियों का कहना है कि वे कॉलोनाइजर के खिलाफ पुलिस में आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अधिकारी अब जांच कर कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं।



Source link