खरगोन के बिस्टान वार्ड-12 गोपालपुरा के 150 से ज्यादा लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित।
खरगोन जिले के बिस्टान वार्ड-12 गोपालपुरा के 150 से ज्यादा लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। ये लोग जिस जमीन पर रह रहे हैं, उसका न तो कोई सरकारी रिकॉर्ड है और न ही इनके पास जमीन के कानूनी अधिकार हैं। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने मांग रखी है कि उनके घरो
.
साल 2018 में जब बिस्टान को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा मिला, तब से इन लोगों का कोई रिकॉर्ड नहीं बना। पूर्व उपसरपंच पदम पटेल ने कहा-
इनके पूर्वज कई पीढ़ियों से इन कच्चे मकानों में रह रहे हैं। यहां के लोगों के पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड, समग्र आईडी समेत सभी जरूरी सरकारी दस्तावेज हैं।

लोगों ने मांग कि है कि उनके घरों और जमीन का सर्वे कराकर उन्हें कानूनी अधिकार दिए जाएं।
सीएमओ को जमीन से जुड़े रिकॉर्ड की जांच के निर्देश
लेकिन जमीन के पट्टे नहीं होने की वजह से ये लोग प्रधानमंत्री आवास योजना और दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इस मामले में डिप्टी कलेक्टर पी.एस. अगस्या ने बिस्टान नगर परिषद के सीएमओ को जमीन से जुड़े रिकॉर्ड की जांच के निर्देश दिए हैं।