रायसेन जिले के देवनगर थाना क्षेत्र के चांदोनी में मंगलवार को धान रोपने खेत में गईं दो युवतियां ऊपर से निकली बिजली लाइन की चपेट में आ गईं। हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हुई है।
.
जानकारी के अनुसार मजदूरों का दल खेत में धान रोपने गया था। दोपहर में सभी मजदूर पास ही बैठकर खाना खा रहे थे। लंच के बाद खेत की ओर लौटते वक्त मुस्कान अहिरवार और माया अहिरवार ऊपर से गुजर रहे बिजली तार के संपर्क में आ गईं। करंट लगने से दोनों बुरी तरह झुलस गईं।
घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
एक की मौत, दूसरी जिला अस्पताल में भर्ती मौके पर पहुंचे माया के पिता कमलेश अहिरवार दोनों को अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया, जबकि माया को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। मुस्कान का शव मुर्चुरी में रखवाया गया है, पोस्टमॉर्टम मंगलवार सुबह होगा। दोनों लड़कियां पड़ोसी थीं। देवनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।