Last Updated:
Sagar News: घटना सागर के भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास की है. 12 साल का बच्चा अपने पिता की कार में बैठ चाबी से खेल रहा था. खेलते-खेलते अचानक कार स्टार्ट हो गई और गियर पड़ने की वजह से कार आगे बढ़ते हुए रेलवे पटरी त…और पढ़ें
घटना सागर शहर के भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास की है, जहां पर एक 12 साल का बच्चा अपने पिता की ऑल्टो कार में बैठा हुआ था. वह चाबी से खेल रहा था. अचानक खेलते-खेलते कार स्टार्ट हो गई और गियर लगने की वजह से वह आगे बढ़ते हुए रेलवे पटरी तक पहुंच गई. उसी समय अजमेर दुर्ग ट्रेन (संख्या 18214) आ रही थी. इधर लोग कार को निकालने के चक्कर में खड़े थे और भीड़ लग गई थी. सामने से धीरे-धीरे ट्रेन का हॉर्न सुनाई दे रहा था और रेल उसी ओर बढ़ती आ रही थी.
फाटक कर्मचारी की सूझबूझ से टला हादसा
इस दौरान रेलवे फाटक कर्मचारी ने कार को पटरी पर देख लिया और फौरन हरकत में आया. उसने पहले तो स्टेशन पर सूचना दी और फिर इसके बाद वह लोको पायलट को लाल झंडा दिखाने लगा. वहीं दूसरी ओर बच्चे के परिवार वालों और आसपास के लोगों के भी ट्रेन को नजदीक आता देख हाथ-पांव फूल रहे थे. वे लोग कार को निकालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जल्दबाजी में उनकी हर कोशिश नाकाम हो रही थी. फाटक कर्मचारी की मेहनत रंग लाई और लोको पायलट ने वक्त रहते ब्रेक लगा लिए. ट्रेन कार से 200 मीटर पहले रुक गई. जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने अन्य लोगों की मदद से कार को पटरी से हटाया. रेलवे फाटक कर्मचारी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.
7 मिनट खड़ी रही ट्रेन
सागर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक वीके कृपलानी ने इस बारे में बताया कि डाउन ट्रेन अजमेर-दुर्ग गुजर रही थी. उसी ट्रैक पर एक कार के फंसे होने की सूचना मिली. जिसके बाद ट्रेन को रुकवाया गया. करीब 7 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही और फिर कार निकलने के बाद अपने गंतव्य को बढ़ गई.