गुना की दो पंचायतों में उपचुनाव के लिए मतदान: बमोरी की ग्वार खेड़ा में सुबह 9 बजे तक 23.85% मतदान; राघौगढ़ की गादेर में 422 ने डाला वोट – Guna News

गुना की दो पंचायतों में उपचुनाव के लिए मतदान:  बमोरी की ग्वार खेड़ा में सुबह 9 बजे तक 23.85% मतदान; राघौगढ़ की गादेर में 422 ने डाला वोट – Guna News


वोटिंग के लिए लाइन में लगे मतदाता।

गुना जिले की दो पंचायतों में उपचुनाव के लिए आज वोटिंग की जा रही है। बमोरी इलाके की ग्वार खेड़ा और राघौगढ़ इलाके की गादेर पंचायत में सरपंच पद के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।

.

बता दें कि बमोरी इलाके के ग्वार खेड़ा पंचायत में कुल 2390 मतदाता हैं। इनमें से 1201 महिला और 1189 पुरुष हैं। यहां चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं राघौगढ़ इलाके की गादेर पंचायत में कुल 1832 मतदाता हैं। इनमें से 949 पुरुष और 883 महिला मतदाता हैं। यहां तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

दोनों ही पंचायतों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। इससे पहले रविवार को मतदान दलों को रवाना किया गया था। ग्वार खेड़ा के लिए बमोरी तहसील कार्यालय से मतदान दल रवाना हुए। वहीं गादेर के लिए राघौगढ़ तहसील से मतदान दलों को रवाना किया गया।

सुबह 9 बजे तक ग्वारखेड़ा पंचायत में 23.85% वोटिंग हो चुकी है। वहीं गादेर पंचायत में 422 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

तस्वीरों में देखिए वोटिंग…

मतदान केंद्रों। पर मतदाताओं की कतार।

महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रही हैं।

महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रही हैं।

वोट डालने की प्रक्रिया करते मतदाता।

वोट डालने की प्रक्रिया करते मतदाता।



Source link