ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास बजरिया क्षेत्र स्थित श्री मंशापूर्ण रेस्टोरेंट में देर रात पुलिस और रेस्टोरेंट मैनेजर के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ एसआई प्रदीप आर्या ने रेस्टोरें
.
वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा। मंगलवार को रेस्टोरेंट संचालक सुनील राजपूत और मैनेजर प्रेम शर्मा एसपी कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंचे और एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
रेस्टोरेंट संचालक को थप्पड़-लात मारते पुलिसकर्मी।
CSP बोले – दोनों पक्षों में हुआ समझौता पड़ाव सर्किल के सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि होटल संचालक और मैनेजर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे थे। अधिकारियों की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद आपसी सहमति से विवाद सुलझा लिया गया। अब दोनों पक्ष किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
विवाद रेस्टोरेंट बंद कराने को लेकर हुआ था
जानकारी के अनुसार, एसआई प्रदीप आर्या देर रात रेस्टोरेंट को बंद कराने पहुंचे थे। इसी दौरान मैनेजर से कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। मामले का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जिसके बाद पुलिस महकमे ने मामले को शांतिपूर्वक निपटाने की पहल की।