- Hindi News
- Career
- 6,500 Teachers Recruited In Rajasthan PSC; 346 Vacancies In MP Power Generating Company; UGC NET Result Released
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात राजस्थान लोक सेवा आयोग में सीनियर टीचर के 6,500 पदों पर भर्ती की और मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने असिस्टेंट इंजीनियर्स समेत अन्य के 346 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की और टॉप स्टोरी में जानकारी CBSE के स्कूलों में CCTV कैमरे इंस्टाल करने के निर्देश की।
करेंट अफेयर्स
1. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया
21 जुलाई की रात देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों को इस्तीफे की वजह बताया।
- आज, 22 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया।
- 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त, 2027 तक का था।
- धनखड़ ने अनुच्छेद 67(ए) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र सौंपा था।
- 11 अगस्त 2022 को धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।
- उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था।
- वी.वी. गिरि और भैरो सिंह शेखावत के बाद धनखड़ अपने कार्यकाल के दौरान इस्तीफा देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति हैं।
2. ISRO और NASA का संयुक्त मिशन ‘NISAR’ सैटेलाइट 30 जुलाई को लॉन्च होगी
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी ISRO और अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का संयुक्त मिशन ‘NISAR’ सैटेलाइट 30 जुलाई को लॉन्च की जाएगी।

ISRO ने एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
- इसकी लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से शाम 5 बजकर 40 मिनट पर होगी।
- ‘NISAR’ का पूरा नाम- NASA-ISRO सिंथेटिक अपर्चर रडार (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) है।
- GSLV F-6 हेवी लिफ्ट रॉकेट से इस सैटेलाइट को 743 किलोमीटर दूर सूर्य की ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा।
- सैटेलाइट ‘NISAR’ हर 12 दिनों में पूरे पृथ्वी को स्कैन करेगी और सभी मौसमों में दिन-रात के आंकड़े देगी।
- ये पृथ्वी की सतह पर सूक्ष्म बदलावों का भी पता लगा सकता है- जैसे इकोसिस्टम में बदलाव और बायोडायवर्सिटी।
टॉप जॉब्स
1. राजस्थान में सीनियर टीचर के 6,500 पदों पर भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC ने सीनियर टीचर के 6,500 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती के लिए :
- ग्रेजुएशन या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। संबंधित विषय वैकल्पिक विषय के रूप में हो।
- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा इन एजुकेशन होना चाहिए।
विज्ञान के लिए:
- ग्रेजुएशन या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा पास, जिसमें वैकल्पिक विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रो बायोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी और बायो केमिस्ट्री में से कम से कम दो विषय शामिल हैं।
- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा इन एजुकेशन होना चाहिए।
सामाजिक विज्ञान के लिए :
- ग्रेजुएशन या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए, जिसमें वैकल्पिक विषयों के रूप में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र में से कम से कम दो विषय शामिल हों।
- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा इन एजुकेशन होना चाहिए।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 40 साल
फीस :
- सामान्य, पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) : 600 रुपए
- आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/सहरिया आदिम जनजाति) और दिव्यांगजन : 400 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम के बेसिस पर
- मेरिट लिस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- कक्षा 10वीं मार्कशीट
- कक्षा 12वीं मार्कशीट
- संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट/डिप्लोमा
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- सिग्नेचर
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
सैलरी :
- पे लेवल – 11 के अनुसार
2. मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी में 346 पदों पर भर्ती
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने असिस्टेंट इंजीनियर्स समेत अन्य के 346 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू होगी। उम्मीदवार वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

- असिस्टेंट इंजीनियर (एई) मैकेनिकल : 17 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (एई) इलेक्ट्रॉनिक : 16 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (एई) इलेक्ट्रॉनिक्स : 17 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (एई) सिविल : 23 पद
- पाली केमिस्ट : 13 पद
- चिकित्सा अधिकारी (एमओ) : 02 पद
- सुरक्षा अधिकारी : 02 पद
- कर्मचारी संबंधी अधिकारी : 02 पद
- जूनियर इंजीनियर (जेई) मैकेनिकल : 20 पद
- जूनियर इंजीनियर (जेई) इलेक्ट्रिकल : 21 पद
- जूनियर इंजीनियर (जेई) इलेक्ट्रॉनिक्स : 21 पद
- जूनियर इंजीनियर (जेई) सिविल : 28 पद
- प्लांट असिस्टेंट, मैकेनिकल – 53 पद
- प्लांट असिस्टेंट, इलेक्ट्रिकल – 37 पद
- कार्यालय सहायक ग्रेड-III : 17 पद
- स्टोर सहायक : 02 पद
- जूनियर स्टेनोग्राफर : 08 पद
- फायरमैन : 06 पद
- सुरक्षा गार्ड : 38 पद
- वार्ड आया : 01 पद
- वार्ड बॉय : 02 पद
- कुल पदों की संख्या : 346
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- पद के अनुसार 8वीं, 10वीं, 12वीं पास, संबंधित क्षेत्र में बीई, बीटेक की डिग्री, 5 साल तक का एक्सपीरियंस, मेडिकल ऑफिसर के लिए एमबीबीएस की डिग्री तथा एमपी मेडिकल काउंसिल से स्थायी रजिस्ट्रेशन, ग्रेजुएशन की डिग्री, जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए अंग्रेजी या हिंदी शॉर्टहैंड परीक्षा 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से पास की हो।
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 40 साल
- मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्गों (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/महिला) के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- जनरल : 1200 रुपए
- एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (नॉन क्रीमी लेयर), पीडब्ल्यूडी : 600 रुपए
- रिटन एग्जाम
- फिजिकल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
- 15,500 – 1,77,500 रुपए प्रतिमाह
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. CBSE ने स्कूलों को CCTV कैमरे इंस्टाल करने का निर्देश दिया
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने अपने सभी स्कूलों को CCTV कैमरे इंस्टाल करने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने स्कूलों को गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि स्कूल में सभी जरूरी जगहों पर कैमरे लगे होने चाहिए।
इसमें क्लासरूम के अलावा एंट्री और एग्जिट की जगहें, कॉरिडोर और लैब शामिल हैं। टॉयलेट और वॉशरूम को प्राइवेसी कारणों के चलते इससे बाहर रखा गया है।
ये गाइडलाइंस स्कूलों में बच्चें की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी की गई हैं। बोर्ड का कहना है कि इससे स्कूल में बुलिंग और एब्यूस जैसी घटनाओं पर भी नजर रखी जा सकेगी।

CBSE का निर्देश है कि सभी कैमरे वर्किंग कंडीशन में होने चाहिए और इनमें कम से कम 15 दिन की रिकॉर्डिंग रहनी चाहिए। इससे बच्चों को किसी भी तरह की शिकायत करने के लिए एक टाइम फ्रेम मिल जाएगा। स्कूल प्रशासन भी समय रहते मामलों की जांच कर पाएंगे।
2. UGC NET जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ, कट ऑफ और फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
इस बार कुल 1,88,333 कैंडिडेट्स ने एग्जाम क्लियर किया है। इनमें से 5,269 कैंडिडेट्स ने JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए, 54,885 कैंडिडेट्स ने असिस्टेंट प्रोफेसर और PhD एंट्रेंस के लिए। साथ ही 1,28,179 उम्मीदवारों ने केवल PhD के लिए क्वालिफाई किया है।
UGC NET जून की परीक्षा 29 जून को हुई थी। एग्जाम दो शिफ्ट में लिया गया था। 5 जुलाई को एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी।
इस साल, एग्जाम के लिए कुल 10,19,751 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 7,52,007 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले कुल उम्मीदवारों में से 4,46,849 महिला उम्मीदवार, 3,05,122 पुरुष उम्मीदवार और 36 थर्ड जेंडर के उम्मीदवार थे।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…
—————————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें