टीकमगढ़ में चार दिन में 6 डिग्री बढ़ा तापमान: 29 से बढ़कर 35 डिग्री पहुंचा, पिछले साल से 26.7 इंच ज्यादा बारिश – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में चार दिन में 6 डिग्री बढ़ा तापमान:  29 से बढ़कर 35 डिग्री पहुंचा, पिछले साल से 26.7 इंच ज्यादा बारिश – Tikamgarh News



बीते चार दिन से जिले में बारिश नहीं हुई है।

टीकमगढ़ में पिछले चार दिनों से बारिश नहीं हुई है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को 29.8 डिग्री से बढ़कर सोमवार को 35.2 डिग्री तक पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान भी 24 से बढ़कर 25.5 डिग्री हो गया है।

.

गर्मी से ट्रांसफॉर्मर जलने और विद्युत फाल्ट के मामलों में बढ़ोतरी

भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और रविवार को 33.5 डिग्री रहा। मंगलवार सुबह 10 बजे तक तापमान 31 डिग्री पहुंच गया।

उमस भरी गर्मी के कारण ट्रांसफॉर्मर जलने और विद्युत फाल्ट बढ़ गए हैं। सोमवार रात कुंवरपुरा रोड, शिवनगर कॉलोनी और जेल के सामने की कॉलोनी में देर रात तक बिजली गुल रही।

किसान बोले- दालों के बढ़ सकते हैं दाम

लगातार बारिश से खरीफ फसलों की बोवनी प्रभावित हुई है। कुछ किसानों की उड़द और मूंगफली की फसल पानी में बह गई। किसान रामकुमार कुशवाहा के अनुसार, दलहन फसलों का रकबा कम होने से दालों के दाम बढ़ सकते हैं।

टीकमगढ़ में अब तक 37.9 इंच औसत बारिश दर्ज

जिले में अब तक 37.9 इंच औसत बारिश हुई है। पलेरा में सबसे अधिक 53.5 इंच, टीकमगढ़ तहसील में 49.1 इंच और मोहनगढ़ में 43.1 इंच बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार 26.7 इंच अधिक बारिश हुई है।



Source link