ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत: बेटा घायल, सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर हादसा; ड्राइवर की तालाश जारी – Satna News

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत:  बेटा घायल, सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर हादसा; ड्राइवर की तालाश जारी – Satna News



सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर मंगलवार शाम एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

मृतक महिला की पहचान लल्ली रजक (60) के रूप में हुई है। वह अपने बेटे बलराज रजक (30) के साथ बाइक से कोठी से सतना जा रही थीं। हाटी मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में लल्ली रजक ट्रक के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। बलराज रजक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायल का अस्पताल में इलाज जारी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवाया है और अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है।



Source link