दतिया कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को 5 घंटे में एक शातिर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुनियोजित तरीके से सोशल मीडिया पर संगीत मंडलियों से संपर्क कर उन्हें दतिया बुलाते थे, फिर रिहाइश के दौरान उनके महंगे म्
.
यह खुलासा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के रहने वाले सोनू अनुरागी नामक युवक ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके म्यूजिकल उपकरणों से महंगे पार्ट्स चोरी कर लिए गए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मुखबिर से सूचना में खुलासा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात में शामिल मनीष कुशवाह डबरा में छिपा है। उसे दबिश देकर पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर उसके दो साथी उदित वंशकार, निवासी शिक्षक कॉलोनी, डबरा, विनय व्यास निवासी नर्सरी के पास, डबरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए उपकरणों के मदरबोर्ड, डिस्प्ले जिनकी कीमत लगभग 80 हजार और अन्य म्यूजिकल उपकरण मिलकर कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपए की बरामद की गई हैं।
ऐसे रचते थे साजिश
टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपियों का तरीका बेहद शातिर था। सबसे पहले विनय व्यास सोशल मीडिया पर संगीत मंडलियों से संपर्क कर उन्हें दतिया में प्रोग्राम के लिए आमंत्रित करता। इसके बाद मनीष कुशवाह उन्हें रिसीव कर अपने घर पर ठहराता।
रात में जब कलाकार आराम कर रहे होते, तब तीनों मिलकर म्यूजिकल उपकरणों के अहम पार्ट्स चोरी कर लेते। अगली सुबह कार्यक्रम स्थगित होने का बहाना बनाकर मंडली को वापस भेज दिया जाता। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।