शराब कारोबारी आशीष शिवहरे ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर
भिंड के लहार क्षेत्र में शराब कारोबार को लेकर दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर हिंसक हो गई। सोमवार रात दबोह थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार के भाई आशीष शिवहरे पर हमला कर दिया गया। कार रोककर लाठी-डंडों से मारपीट की गई और कार में तोड़फोड़ की ग
.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों पर मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।
कार रोककर गालियां दीं, फिर डंडों से हमला किया पुलिस के अनुसार, फरियादी आशीष शिवहरे निवासी डबरा ने बताया कि वह 20 जुलाई की रात करीब 10 बजे आबकारी विभाग की लाइसेंसी गाड़ी (MP07 ZR 1929) से लहार से दबोह लौट रहे थे। तभी बजाज एजेंसी के पास 2-3 बाइक पर सवार युवकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया।
फरियादी के मुताबिक, आरोपी विनय गुप्ता, विक्की परिहार, आकाश शिवहरे, मोहित शिवहरे, गोटीराम यादव, मस्ती यादव, गोलू यादव और सुमित यादव ने आशीष को जबरन गाड़ी से नीचे उतारा, गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और डंडों से हमला कर दिया। हमले में गाड़ी के डोर, डोरवाइजर और बॉडी को काफी नुकसान पहुंचा है।
फरियादी का कहना है कि दूसरे पक्ष ने कार पर लाठी-डंडे बरसाए।
“पुराने कारोबारी नाराज हैं, इसलिए हमला हुआ” – पीड़ित आशीष शिवहरे ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनके भाई सतीश शिवहरे के नाम पर लहार क्षेत्र में शराब की दुकानें हैं। इस बार टेंडर उनके ग्रुप को मिला है, जबकि पूर्व में यह टेंडर अशोक शिवहरे के परिजन लिया करते थे। आशीष का आरोप है कि टेंडर न मिलने से बौखलाए लोगों ने यह हमला कराया।
दूसरी ओर अशोक शिवहरे ने एक वीडियो बयान जारी कर हमले के आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि यह पूरी घटना मनगढ़ंत है और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।