दुनिया का पहला बल्लेबाज जिसने टेस्ट क्रिकेट में बनाया छक्कों का शतक, इस दिग्गज ने किया था करिश्मा

दुनिया का पहला बल्लेबाज जिसने टेस्ट क्रिकेट में बनाया छक्कों का शतक, इस दिग्गज ने किया था करिश्मा


First Ever batsman to score century of sixes in Test: क्रिकेट के इतिहास में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो कुछ नए रिकॉर्ड बनाकर बेंचमार्क सेट करते हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट और वनडे फॉर्मेट में छक्का लगाना तो आम बात है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बेहद कम ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो विस्फोटक बैटिंग (खासकर सिक्स लगाने के लिए) के लिए जाने गए. अभी तक सिर्फ तीन ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट में छक्कों का शतक पूरा कर पाए हैं, लेकिन क्या आपको पता है सबसे पहले यह करिश्मा कब और किसने किया था? आइए जानते हैं…

टेस्ट में छक्कों का शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज

यह नाम कोई और नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का है. उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट को एक नया आयाम दिया और दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिसने टेस्ट मैचों में छक्कों का ‘शतक’ (100 छक्के) लगाया. अपने 92वें टेस्ट मैच के दौरान गिलक्रिस्ट ने यह उपलब्धि नाम की. गिलक्रिस्ट ने करियर में 96 टेस्ट खेले, जिनमें 100 छक्के लगाए.

2007 में किया था करिश्मा

एडम गिलक्रिस्ट ने 2007 में करिश्मा किया, जब वह टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के लगाए. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाकर गिलक्रिस्ट ने इस फॉर्मेट में अपना 100वां छक्का जड़ा.

टेस्ट में छक्कों का शतक लगाने वाले बल्लेबाज

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 133
ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) – 107
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 100

गिलक्रिस्ट का तूफानी अंदाज

एडम गिलक्रिस्ट, जिन्हें ‘गिल्ली’ के नाम से भी जाना जाता है. वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध थे. वह निचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाते थे और अक्सर विरोधी टीमों से मैच छीन लेते थे. उनकी बल्लेबाजी सिर्फ बड़े शॉट्स लगाने तक सीमित नहीं थी. इसमें तकनीकी और स्थिति के अनुसार खेलने की क्षमता भी थी. विकेटकीपर के रूप में भी उनका प्रदर्शन शानदार था. उन्होंने कई अविश्वसनीय कैच और स्टंपिंग करके टीम को सफलता दिलाई.

गिलक्रिस्ट का टेस्ट करियर

टेस्ट क्रिकेट में गिलक्रिस्ट का प्रभाव इस बात से भी समझा जा सकता है कि उन्होंने 96 टेस्ट मैचों में 47.60 की औसत से 5570 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. उनके छक्के सिर्फ रिकॉर्ड के लिए नहीं थे, बल्कि वे अक्सर मैच की दिशा बदलने वाले होते थे. वह अपनी आक्रामक शैली से विरोधी गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखते थे, जिससे अन्य बल्लेबाजों को भी खुलकर खेलने का मौका मिलता था. वनडे में इस महान खिलाड़ी ने 287 मैच खेले और 16 शतक 55 अर्धशतक के साथ 9619 रन बनाए. वहीं, 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में गिलक्रिस्ट ने 272 रन बनाए.



Source link