निवाड़ी जिला अस्पताल में पहुंच रहे रोजाना 1500 मरीज: बीएमओ जीके निरंजन बोले- उमस और गर्मी के कारण बढ़ीं उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां – Niwari News

निवाड़ी जिला अस्पताल में पहुंच रहे रोजाना 1500 मरीज:  बीएमओ जीके निरंजन बोले- उमस और गर्मी के कारण बढ़ीं उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां – Niwari News



रोजाना 1 हजार से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।

निवाड़ी जिले में मौसम के बदलाव और गर्मी की वजह से बीमारियां बढ़ रही है। छोटे-बड़े, बच्चे और बुजुर्ग सब बीमार पड़ रहे हैं। निवाड़ी जिला अस्पताल में रोजाना 1000 से 1500 मरीज इलाज के लिए आते हैं।

.

सर्दी, जुकाम या बुखार से कोई न कोई परेशान है। अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है। दवाइयां लेने और जांच कराने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।

डॉक्टर बोले-उमस, गर्मी से बढ़ी उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां

एक मरीज दीपक यादव ने बताया कि उन्हें पेट में तकलीफ हो रही थी। वहीं, बृजेंद्र रजक अपनी बेटी को चक्कर आने और उल्टी-दस्त होने की वजह से अस्पताल लेकर आए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ जीके निरंजन ने बताया कि उमस और गर्मी के कारण उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग अगले दो महीने तक ‘दस्तक अभियान’ चलाएगा। इसमें आंगनवाड़ी केंद्रों पर 0 से 5 साल तक के बच्चों को दवाइयां फ्री दी जाएंगी।



Source link