पंजीयन विभाग: बाहरी कर्मी मामले में आईजी ने मांगी रिपोर्ट वरिष्ठ अफसरों की मिलीभगत से झूठे जवाब दे रहे उप पंजीयक – Gwalior News

पंजीयन विभाग:  बाहरी कर्मी मामले में आईजी ने मांगी रिपोर्ट वरिष्ठ अफसरों की मिलीभगत से झूठे जवाब दे रहे उप पंजीयक – Gwalior News



बिना पद, बिना नियुक्ति के पंजीयन विभाग (रजिस्ट्रार दफ्तर) में काम कर रहे बाहरी लोगों के मामले में मप्र पंजीयन विभाग के आईजी अमित तोमर ने स्थानीय अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी है। वहीं सभी 6 उप पंजीयकों ने स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से सांठ

.

दरअसल, आईजी तोमर की सख्ती के बाद डीआईजी खुमान सिंह रावत और जिला पंजीयक अशोक शर्मा ने सोमवार को सभी उप पंजीयकों की बैठक ली। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने उप पंजीयकों को बाहरी कर्मियों से काम न कराने की हिदायत या आदेश देने की जगह संभलकर काम करने की सलाह दी।

सभी उप पंजीयकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और सोमवार को कुछ ने अपने स्पष्टीकरण में किसी भी बाहरी व्यक्ति से दस्तावेज पंजीयन आदि का काम न कराने की बात कही है।

सच उजागर करने पर डीआईजी व जिला पंजीयक के तर्क

  • डीआईजी खुमान सिंह रावत का कहना है कि मेरा इस दफ्तर पर कोई नियंत्रण नहीं है। यहां कुछ भी जांच या कार्यवाही करनी है, वह जिला पंजीयक को करनी होगी। मुझे नहीं पता कि कोई उप पंजीयक बाहरी व्यक्ति से यहां सरकारी काम करा रहा।
  • जिला पंजीयक अशोक शर्मा का कहना है कि उप पंजीयकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कुछ उप पंजीयकों ने अपने जवाब में कहा है कि हम किसी बाहरी व्यक्ति से काम नहीं करा रहे।

​​​​​​​भास्कर सवाल-सीसीटीवी रिकॉर्डिंग रिपोर्ट में क्यों नहीं लगाई

डीआईजी खुमान सिंह रावत एवं जिला पंजीयक अशोक शर्मा का दफ्तर इस बिल्डिंग के ऊपरी तल पर है। जिसके लिए दोनों अधिकारियों को निचले तल पर बैठने वाले उप पंजीयकों के कक्ष के सामने से होकर गुजरना होता है। क्या इन अधिकारियों को उप पंजीयकों के यहां वर्षों से काम कर रहे बाहरी लोग न तो दिख रहे है और न ही मिल रहे है?

पंजीयन विभाग के इस दफ्तर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। डीआईजी और जिला पंजीयक द्वारा उप पंजीयकों के झूठे जवाब का सच जानने के लिए सीसीटीवी रिकॉर्डिंग क्यों नहीं खंगाली जा रही? जिसमें ये बाहरी युवक काम करते हुए युवकों की रिकॉर्डिंग आईजी को भेजे जानी वाली जांच रिपोर्ट में लगाई जाएगी क्या?

स्टिंग के बाद भी ऑफिस में मिले बाहरी कर्मी

भास्कर में 20 जुलाई को प्रकाशित स्टिंग रिपोर्ट में खुलासा किया था कि ग्वालियर में पदस्थ सभी 6 उप पंजीयक अपनी जेब से वेतन और कमीशन देकर अवैध तरीके से बाहरी लोगों से सरकारी काम करा रहे हैं। ये बाहरी युवक संपदा पोर्टल पर दस्तावेज पंजीयन का काम कर रहे हैं। जिसके बाद आईजी अमित तोमर ने रिपोर्ट तलब की है।

वहीं सोमवार को सभी बाहरी कर्मी उप पंजीयकों के साथ देखे गए। केएल वर्मा के दरवाजे पर लल्लू, परितोष कुमार के पास कागज लेकर दिनेश कुशवाह, अर्चना दिनकर के दरवाजे पर रवि शर्मा पक्षकारों से काम को लेकर बातचीत कर रहे थे। उप पंजीयक कपिल व्यास के कक्ष के बाहर दूसरे कमरे में राहुल मौजूद रहा, ये उप पंजीयक निधि जादौन के यहां काम करता है। उप पंजीयक प्रशांत साहू और कपिल व्यास के यहां काम करने वाले क्रमश: अजय पाल व कुलदीप सिंह बाहरी हॉल में घूमते दिखे।



Source link