पितरों को करना है खुश? हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार करें ये काम, 7 पुश्तों तक बरसेगा आशीर्वाद

पितरों को करना है खुश? हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार करें ये काम, 7 पुश्तों तक बरसेगा आशीर्वाद


Hariyali Amavasya News: सावन का महीना शिव की साधना के लिए सबसे उत्तम माना गया है. इस महीने में जो अमावस्या पड़ती है, उसे हरियाली अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. यह दिन प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने और पितरों का तर्पण करने के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन पितरों का तर्पण और पिंडदान भी किया जाता है.

अगर राशि अनुसार कुछ उपाय किए जाएं तो पितृ काफी प्रसन्न होते हैं. घर में किसी चीज की कमी नहीं आने देते. सात पुश्तों तक आशीर्वाद बरसाते हैं. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या है. इस दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए 12 राशियों के लिए कौन से उपाय करना शुभ रहेगा.

मेष: इस राशि वाले जातकों को मौसमी फलों और ठंडी चीजों का दान करना चाहिए. इससे पितृ देव प्रसन्न होते हैं.

वृषभ: इस राशि के जातकों को सावन की अमावस्या पर जरूरतमंदों को धन और अन्न का दान करना चाहिए. इससे आर्थिक तंगी दूर होती है. पितृ कृपा बरसते हैं.

मिथुन: इस राशि के जातकों को गन्ने का रस और शीतल जल का दान गरीबों में करना चाहिए.

कर्क: हरियाली अमावस्या पर इस राशि वाले जातकों को सफेद खाद्य पदार्थों और यथासंभव धन का दान करना चाहिए, जिससे पितरों का आशीर्वाद बना रहे.

सिंह: इस राशि वाले जातकों को पितरों की विशेष कृपा पाने के लिए इस दिन गुड़, चना और शहद का दान करना चाहिए.

कन्या: इस राशि के जातक अमावस्या के दिन घी में बने हरे भोज्य पदार्थों का दान करें. इससे पितृ काफी प्रसन्न होंगे और रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे.

तुला: इस राशि वाले जातकों को ब्राह्मणों को भोजन कराना और जरूरतमंदों को सफेद वस्तुओं का दान करना उत्तम फल देता है.

वृश्चिक: हरियाली अमावस्या के दिन गुड़ और लाल कपड़े आदि का दान करना इस राशि के लिए शुभ रहेगा.

धनु: इस राशि वाले जातकों को अमावस्या के दिन गरीबों में मिठाई, केला और पीले वस्त्रों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होंगे.

मकर: पितरों को प्रसन्न करने के लिए इस राशि के जातकों को काली उड़द और तिल आदि का दान करना चाहिए.

कुंभ: इस राशि के जातकों को अमावस्या के दिन धन और जूते-चप्पलों का दान करना बहुत अच्छा रहेगा.

मीन: इस राशि वाले जातकों को हरियाली अमावस्या के दिन शीतल पीले और नीले खाद्य पदार्थों का दान करना चाहिए, जिससे पितृ प्रसन्न होंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link