मऊगंज के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने रीवा स्थित खन्ना पॉली वेयर प्राइवेट लिमिटेड का दौरा किया। यह औद्योगिक भ्रमण मंगलवार को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) शाखा भोपाल के सहयोग से हुआ।
.
छात्रों को पॉली बैग बनाने की जानकारी दी गई। प्रोडक्शन मैनेजर ने प्लास्टिक दाने से पॉली शीट बनाने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने शीट से धागा और धागे से बैग बनाने की विधि भी दिखाई। छात्रों को प्रिंटिंग, कटिंग, सिलाई और पैकिंग प्रक्रिया से अवगत कराया गया। प्रदर्शन में दिखाया गया कि एक धागा 5 किलो वजन उठा सकता है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसडी. पांडेय और अन्य शिक्षकों ने छात्रों को भ्रमण के लिए रवाना किया। बीआईएस प्रभारी डॉ. प्रकाश चंद्र पटेल ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा की डॉ. खुशबू मिश्रा ने छात्रों को औद्योगिक गुणवत्ता और मानकीकरण की जानकारी दी। इस भ्रमण से छात्रों का व्यावहारिक ज्ञान और औद्योगिक समझ बढ़ी।
