इंदौर लोकायुक्त की टीम ने एपीओ को गिरफ्तार कर लिया है।
बड़वानी जिले में लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को एक अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दरअसल, जनपद पंचायत पाटी में पदस्थ एपीओ मंगल सिंह डावर ने पशु शेड की मंजूरी के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
.
पशु शेड बनाने की मंजूरी के लिए मांगे 5 हजार
मामला ग्राम पंचायत देवगढ़ का है। यहां के निवासी सरपीया डावर ने हितग्राही मूलक योजना के तहत पशु शेड बनाने के लिए आवेदन किया था। आवेदन जनपद पंचायत पाटी भेजा गया। वहां एपीओ मंगल सिंह डावर ने पशु शेड की मंजूरी के लिए 5 हजार रुपए की मांग की।
लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पीड़ित ने की थी शिकायत
पीड़ित ने इस संबंध में लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शिकायत की। शिकायत की जांच में मामला सही पाए जाने पर 22 जुलाई को कार्रवाई की गई। लोकायुक्त की टीम ने एपीओ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में कार्यवाहक निरीक्षक प्रतिभा तोमर के नेतृत्व में आरक्षक विजय कुमार, सतीश यादव, आदित्य सिंह भदोरिया, चंद्र मोहन सिंह बिष्ट, मनीष माथुर और पवन पटोरिया शामिल थे।