बरसात में सांपों के लिए हॉटस्पॉट हैं…घर के ये 6 कोने, रोज सोने से पहले एक बार चेक जरूर करें

बरसात में सांपों के लिए हॉटस्पॉट हैं…घर के ये 6 कोने, रोज सोने से पहले एक बार चेक जरूर करें


Tips And Tricks: बरसात का मौसम जितना सुकून देने वाला होता है, उतना ही खतरनाक भी बन सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जिनके घरों में सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जाती है. इस मौसम में एक जानलेवा खतरा अचानक सामने आ खड़ा होता है, जिसे सांप कहते हैं. जी हां, बारिश के दौरान सांपों के घरों में घुसने की घटनाएं तेजी से बढ़ जाती हैं. यह सिर्फ संयोग नहीं, बल्कि एक चेतावनी है कि समय रहते जरूरी सावधानी नहीं बरती गई तो इसका अंजाम गंभीर हो सकता है.

बरसात में सांप घरों में घुसते हैं…
सांपों की प्रवृत्ति होती है ठंडी, गीली और अंधेरी जगहों की तलाश करना. बरसात का मौसम उन्हें बिल्कुल वैसा ही वातावरण देता है. यही कारण है कि घर के कुछ खास कोने सांपों के लिए पसंदीदा ठिकाना बन जाते हैं. ज़रा सी अनदेखी और वो अचानक आपके सामने आ सकते हैं. बरसात में घर के इन कोनों का ध्यन जरूर रखें.

1. पलंग और फर्नीचर के नीचे
अंधेरा, नमी और कम गतिविधि वाले स्थान सांपों को बेहद पसंद होते हैं. घर में पलंग या बड़े सोफों के नीचे अक्सर अंधेरा और गंदगी जमा हो जाती है. बरसात में सांप ऐसे ठिकानों को डेरा जमाने के लिए चुनते हैं. इसलिए रोज़ाना झाड़ू-पोंछा करें और पलंग के नीचे झांकना न भूलें.

2. बाल्टी और टब जैसी वस्तुएं उल्टी न छोड़ें
आपने अक्सर सुना होगा कि सांप बाल्टियों या टबों के भीतर छिपे पाए गए. असल में जब इन वस्तुओं को उल्टा करके छोड़ दिया जाता है, तो इनके अंदर अंधेरा और ठंडी सतह बन जाती है, जो सांपों को बेहद भाती है. इसीलिए, इन्हें इस्तेमाल के बाद सीधा और खुला रखें.

3. स्टोर रूम और पुराने सामान का जखीरा
घर का स्टोर रूम बरसात में खतरे की घंटी बन सकता है. पुराने अखबार, गत्ते या बोरे जैसी वस्तुओं के बीच सांप आसानी से छिप सकते हैं. इस जगह की समय-समय पर सफाई करना और वहां रोशनी की उचित व्यवस्था करना जरूरी है.

4. गार्डन और पेड़-पौधे
अगर आपके घर के पास गार्डन है या छत पर पौधे रखे गए हैं, तो बरसात में विशेष ध्यान दें. घास की अधिक बढ़त और गंदगी सांपों के लिए बेहतरीन आश्रय स्थल बन जाती है. समय-समय पर पौधों की छंटाई करें और सूखी पत्तियों व कूड़े की सफाई करते रहें.

5. रसोई और वॉश एरिया के पीछे के कोने
बरसात में अक्सर रसोई के पीछे या बाथरूम के आसपास नमी और पानी जमा हो जाता है. इन जगहों पर भी सांप आराम से घुस सकते हैं. खासकर तब जब वहां कोई टूटी दीवार या खुला पाइप हो.

6. दरवाजे और खिड़कियों के गैप
घर के दरवाजों और खिड़कियों के नीचे अगर थोड़ी भी जगह खुली है, तो वह सांपों के लिए प्रवेश द्वार बन जाती है. ऐसे गैप को रबड़ स्टॉपर या झिल्लियों से बंद कर देना चाहिए.

सांप दुश्मन नहीं…
सांप इंसानों का कोई दुश्मन नहीं, पर उनका सामना जानलेवा हो सकता है. बरसात में घर की साफ-सफाई और निगरानी बढ़ाना जरूरी है. बच्चों को जागरूक करें कि वे अंधेरी जगहों में हाथ न डालें. अगर कभी सांप दिख जाए, तो खुद से हटाने की बजाय तुरंत वन विभाग या विशेषज्ञों को बुलाएं. बरती गई सावधानी ना सिर्फ सुरक्षा देती है, बल्कि आपके परिवार को अनहोनी से बचा सकती है.



Source link