बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी… मोहम्मद नबी की बॉल पर बेटे ने मारा दनदनाता छक्का

बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी… मोहम्मद नबी की बॉल पर बेटे ने मारा दनदनाता छक्का


Last Updated:

Afghanistan Cricket में मोहम्मद नबी एक बड़ा नाम हैं, अब वहां की मशहूर शपागीजा क्रिकेट लीग में उनके बेटे हसन ईसाखिल ने एक ऐसा कमाल किया, जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है.

बेटे हसन ईसाखिल ने पिता मोहम्मद नबी को छक्का मारा

हाइलाइट्स

  • बेटे हसन ईसाखिल ने पिता मोहम्मद नबी को छक्का मारा
  • शपागीजा क्रिकेट लीग 2025 में हुई मजेदार घटना
  • अफगानिस्तान के महानतम ऑलराउंडर हैं मोहम्मद नबी

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की मशहूर शपागीजा क्रिकेट लीग 2025 में उस वक्त एक मजेदार घटना हुई, जब मोहम्मद नबी को उनके बेटे हसन ईसाखिल ने आते ही एक दनदनाता छक्का जड़ दिया. क्रिकेट इतिहास में ये संभवत: पहला मौका होगा, जब क्रिकेट के इतने बड़े मंच पर बेटे ने अपने पिता को छक्का मारा हो.



Source link