बारिश नहीं होने से उमस करने लगी बेचैन दोपहर बाद बूंदाबांदी पर राहत नहीं मिली – Gwalior News

बारिश नहीं होने से उमस करने लगी बेचैन दोपहर बाद बूंदाबांदी पर राहत नहीं मिली – Gwalior News



प्रदेश में सिस्टम कमजोर पड़ चुका है। इससे अभी तेज बारिश की आस नहीं है। 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने की संभावना है। इससे 24 के बाद अंचल में बारिश का दौर फरसे आ सकता है। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री बढ़त के साथ 34.3 डि

.

जबकि न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री बढ़त के साथ 28 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक रहा। मानसून सीजन में अब तक 706 मिमी बारिश हो चुकी है। यह अब तक के कोटे से 478 मिमी अधिक है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई. सुरेंद्रन ने कहा कि एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा दक्षिण ओडिशा और उसके आसपास सक्रिय है। वहीं 24 जुलाई के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक नया निम्नदाब क्षेत्र बनने की संभावना है। अभी अगले तीन दिन तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।



Source link