बालाघाट जिले में नक्सल प्रभावित पांच तहसीलों के युवाओं के लिए पुलिस विभाग विशेष भर्ती अभियान चला रहा है। यह भर्ती प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हुई है, जो 7 अगस्त तक चलेगी।
.
लांजी, बैहर, किरनापुर, परसवाड़ा और बिरसा की तहसीलों के 483 गांवों के 7550 मूल निवासी युवा इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं। 22 जुलाई तक 163 युवाओं ने आवेदन किया है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25 हजार रुपए वेतन मिलेगा।
एसपी आदित्य मिश्रा के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए 8वीं पास और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 5वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार 7 अगस्त तक अपने नजदीकी थाने में आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों को केवल फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू से गुजरना होगा। फिजिकल टेस्ट में 10 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इंटरव्यू में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
सरकार 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य रखी है। इसी कड़ी में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं। 2022 में 80 पदों पर की गई भर्ती की तुलना में इस बार करीब 10 गुना अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है।
