बुरहानपुर जिले के किसानों को अब यूरिया की निरंतर आपूर्ति मिलेगी। 14 जुलाई को 700 मीट्रिक टन के बाद अब 22 जुलाई को 1476 मीट्रिक टन यूरिया की नई खेप प्राप्त हुई है।
.
जानकारी के अनुसार, नई आपूर्ति में से 500 मीट्रिक टन सहकारी समितियों को आवंटित किया गया है। मार्केटिंग फेडरेशन के नेपानगर गोदाम में 100, बुरहानपुर में 150 और तुकईथड़ में 150 मीट्रिक टन की आपूर्ति की गई है। एमपी एग्रो बोरी को 25 मीट्रिक टन तथा निजी विक्रेताओं को 555 मीट्रिक टन यूरिया दिया गया है।
विधायक चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर मध्यप्रदेश का प्रमुख कृषि जिला है, जहां केला, कपास, गन्ना, मक्का और सब्जियों की खेती होती है। खरीफ सीजन में इन फसलों के लिए रासायनिक खाद आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को किसानों को समय पर उर्वरक वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इससे पूर्व विधायक ने जिले में रासायनिक खाद की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा था। क्षेत्र के किसानों ने इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।