बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की फाइल फोटो।
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मंगलवार को भीमपुर ब्लॉक में जनसुनवाई करेंगे। जनपद कार्यालय भीमपुर में सुबह 11 बजे से शुरू होगी सुनवाई। कलेक्टर आम नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे। वे अधिकारियों को तुरंत समाधान के लिए निर्देश देंगे।
.
कलेक्टर सूर्यवंशी पहले मुलताई में जनसुनवाई कर चुके हैं। वहां उन्होंने कई जटिल मामलों का मौके पर समाधान किया था। प्रशासन की इस पहल से ग्रामीणों को योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिल रहा है।
जिला स्तरीय अधिकारी रहेंगे उपस्थित भीमपुर की जनसुनवाई में ग्रामीण कई विषयों पर आवेदन दे सकेंगे। इनमें बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पट्टा, वन अधिकार और राजस्व शामिल हैं। बैतूल कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर राजीवनंदन श्रीवास्तव जनसुनवाई करेंगे। वे जिला मुख्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और समाधान करेंगे। दोनों जगहों पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने की कोशिश प्रशासन ने जनसुनवाई की पूरी तैयारी कर ली है। यह कार्यक्रम शासन की जनकल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने का प्रयास है।